Advertisement
शहीद शेख भिखारी के वंशज जी रहे बदहाल जीवन
कोयला ढो कर कर करते हैं जीवनयापन सिकिदिरी : 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के दांत खट्टे करनेवाले शहीद शेख भिखारी के वंशज बदहाल जीवन जी रहे हैं. इनके पास न तो रोजगार है व न ही रोजगार का कोई साधन. शेख जिलानी, शेख जुमाउद्दीन, शेख मजहर, शेख मुजलिम, शेख फिरदौस सहित अन्य कोयल […]
कोयला ढो कर कर करते हैं जीवनयापन
सिकिदिरी : 1857 के स्वतंत्रता संग्राम में अंग्रेजों के दांत खट्टे करनेवाले शहीद शेख भिखारी के वंशज बदहाल जीवन जी रहे हैं. इनके पास न तो रोजगार है व न ही रोजगार का कोई साधन. शेख जिलानी, शेख जुमाउद्दीन, शेख मजहर, शेख मुजलिम, शेख फिरदौस सहित अन्य कोयल ढो कर जीवन यापन करने को मजबूर हैं. 75 वर्षीय शेख कुर्बान ने बताया कि पहले वृद्धा पेंशन मिल रही थी, लेकिन तीन वर्षों से यह रुकी हुई है. शेख जमीर ने बताया कि बारिश में घर गिर गया था, तब से बेघर हैं. परिवार के साथ पंचायत भवन में रह रहे हैं.
70 वर्षीय शेख तस्लीम ने बताया का उन्हें वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है. शेख कुर्बान को वृद्धा पेंशन नहीं मिलने के मामले में मुखिया सुनीता देवी ने बताया कि उन्होंने इसकी लिखित सूचना ओरमांझी बीडीअो को दी है. उनका आधार सहित अन्य कागजात बीडीओ के पास जमा कर दिया है. उन्हें अब तक पेंशन नहीं मिलना दुर्भाग्य है. वहीं बीडीअो ने कहा कि यह काम सीअो देखते हैं, उनसे जानकारी ले लें. सीओ राजेश कुमार ने बताया कि डीबीटी लागू होने से बहुत लोगों का पैसा दूसरे खाते में जा रहा है.
यह जांच की विषय है. शेख कुर्बान के संबंध में किसी प्रकार की कागजी या मौखिक सूचना नहीं मिली है. उनके आधार नंबर से जांच करके देखा जायेगा कि पैसा कहां जा रहा है. ज्ञात हो कि झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो ने लगभग पांच साल पूर्व शहीद के पैतृक गांव खुदिया लोटवा को आदर्श गांव बनाने की घोषणा की थी.
दो पारा शिक्षक के भरोसे है स्कूल
शहीद शेख भिखारी के वंशजों के बच्चों की शिक्षा के लिए राजकीय प्राथमिक विद्यालय है. जिसमें एक सरकारी व दो पारा शिक्षक हैं. ग्रामीणों का कहना है कि दोनों पारा शिक्षक ही बच्चों को पढ़ाते हैं. सरकारी शिक्षक महीना में एक-दो बार आते हैं, बाकी दिन लापता रहते हैं.
दलाल कर रहे जमीनों की हेराफेरी
शेख जलील ने बताया कि पूर्वज शहीद शेख भिखारी की जमीन खुदिया लोटवा व सांडी में है. जमीन दलाल उक्त जमीन की बंदरबांट कर रहे हैं. जलील ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में वंशज के प्रत्येक परिवार को प्राथमिकता मिलना चाहिए थी, लेकिन नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement