रांची़ : अॉल झारखंड मदरसा टीचर्स एसोसिएशन की बैठक मदरसा इस्लामिया में हुई, जिसमें रांची जिले के सरकारी मान्यता प्राप्त मदरसों के शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए़ गोड्डा के शिक्षक मौलाना अलीमुद्दीन व मास्टर हफीजुद्दीन के निधन पर शोकसभा का आयोजन भी हुआ़ मदरसा इस्लामिया रांची के सचिव मौलाना मोहम्मद हम्माद कासमी ने कहा कि दस महीने से वेतन न मिलने के कारण मदरसा शिक्षकों की मौत का सिलसिला जारी है़ 80-90 साल से शिक्षा का दीप जला रहे मदरसों में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन रोक कर भौतिक सत्यापन का फरमान जारी करना आैर फिर इस प्रक्रिया को इतना लंबा करना कि कर्मचारी की मौत का सिलसिला शुरू हो जाये, दुखद है़
मौलाना सलाहुद्दीन मजाहरी ने कहा कि भौतिक सत्यापन का आदेश भेदभाव से प्रेरित व जल्दबाजी में लिया गया एक घातक निर्णय था़ कार्यक्रम में शरफुद्दीन रशीदी, मास्टर मोहम्मद इरशाद, मौलान हबीबुल्लाह नदवी, मौलवी नसरुल्लाह व फिरोज मौजूद थे. अध्यक्षता मदरसा इस्लामिया रांची के प्रधानाध्यापक मौलाना मोहम्मद रिजवान कासमी ने की़