पीड़ा. इटखोरी के नगवां में कुशवाहा समाज का सम्मेलन, गांडेय विधायक ने कहा
Advertisement
नहीं सुनी जा रही मंत्री व विधायक की बात
पीड़ा. इटखोरी के नगवां में कुशवाहा समाज का सम्मेलन, गांडेय विधायक ने कहा बेहतर करने वाले 108 विद्यार्थियों को समारोह में किया गया सम्मानित गुजरात में एक युवक ने पाटीदार आंदोलन कर भाजपा को लड़खड़ा दिया इटखोरी/रांची : भाजपा के गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने अपनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में […]
बेहतर करने वाले 108 विद्यार्थियों को समारोह में किया गया सम्मानित
गुजरात में एक युवक ने पाटीदार आंदोलन कर भाजपा को लड़खड़ा दिया
इटखोरी/रांची : भाजपा के गांडेय विधायक जयप्रकाश वर्मा ने अपनी सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि राज्य में नौकरशाह हावी हैं. मुख्यमंत्री अपनी ही पार्टी के सांसद, मंत्री व विधायकों की बात नहीं सुनते हैं. कोई उनसे खुश नहीं है. विधायक ने कहा कि सदन के अंदर जब भी आवाज उठाते हैं, तो उसे दबा दिया जाता है. इसलिए हमने सड़क पर आंदोलन करने का निर्णय लिया है. श्री वर्मा शनिवार को नगवां में कुशवाहा समाज के मिलन समारोह को संबोधित कर रहे थे. इसमें समाज की ओर से कोयरी को अति पिछड़ा वर्ग में शामिल करने, पिछड़ों को 27 प्रतिशत आरक्षण देने तथा कुशवाहा जाति को मंत्रिमंडल में शामिल करने की मांग उठी.
इस मौके पर विधायक जयप्रकाश वर्मा ने कुशवाहा समाज से जागरूक होने का आह्वान किया. कहा समय के अनुसार सभी को बदलना होगा. बेटा व बेटी में अंतर नहीं समझें. शिक्षा पर विशेष ध्यान दें. पढ़ेंगे तभी समाज जागरूक होगा और अपने अधिकारों को समझ सकेंगे. पढ़ाई से ही रणनीति तय होती है. लक्ष्य लेकर पढ़ाई करें, तभी सफलता मिलेगी. संघर्ष करेंगे, तभी सफल होंगे. उन्होंने कहा कि पिछड़ों के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर विधानसभा में आवाज बुलंद करूंगा,
लेकिन यह सरकार सदन की बात को नहीं मानती है. इसके लिए एकजुटता के साथ आंदोलन करना होगा. उन्होंने कहा कि गुजरात में एक युवक ने पाटीदार आंदोलन कर भाजपा को लड़खड़ाने पर मजबूर कर दिया. बहुत मुश्किल से सरकार बन पायी. उसके बाद पाटीदार समाज के सात लोगों को मंत्री बनाया. जनांदोलन के माध्यम से ही अधिकार पाया जा सकता है.
राज्य में नौकरशाह हावी, सदन में जब भी आवाज उठाते हैं, तो उसे दबा दिया जाता है
जनता जनार्दन है, तो तिरस्कार क्यों : वर्मा
जयप्रकाश वर्मा ने कहा कि मैं न तो घूस लेता हूं और न ही देता हूं. इसलिए कुशवाहा समाज के लोग इस बात पर गर्व करते हैं कि उनका बेटा एक ईमानदार व्यक्ति है. हमने कुशवाहा समाज का सिर ऊंचा किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय जनता को जनार्दन कहा जाता है, लेकिन उसके बाद उसी जनता को तिरस्कार सहना पड़ता है.
कुशवाहा को लाभ से वंचित करने की साजिश : कुशवाहा समाज के जिलाध्यक्ष अर्जुन दांगी ने कहा कि कुशवाहा को हमेशा लाभ से वंचित रखने का काम किया गया है. यह चंद लोगों की साजिश का हिस्सा है. समारोह को केदार दांगी, डॉ रामलखन दांगी, रवींद्र दांगी, सुरेंद्र दांगी, प्रभाकर दांगी व सूर्यदेव निराला ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement