Advertisement
भनगांव आयरन ओर माइंस नीलामी की निविदा जारी
रांची : खान विभाग द्वारा प. सिंहभूम स्थित भनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. भनगांव के 118 एकड़ में यह आयरन ओर ब्लॉक है. जिसमें 40.29 मिलियन टन लौह अयस्क है. यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने आयरन ओर की नीलामी के लिए निविदा जारी […]
रांची : खान विभाग द्वारा प. सिंहभूम स्थित भनगांव आयरन ओर माइंस की नीलामी के लिए निविदा जारी कर दी गयी है. भनगांव के 118 एकड़ में यह आयरन ओर ब्लॉक है. जिसमें 40.29 मिलियन टन लौह अयस्क है.
यह पहला मौका है जब राज्य सरकार ने आयरन ओर की नीलामी के लिए निविदा जारी की है. इसके पूर्व दो सोना खदान और एक लाइम स्टोन खदान की नीलामी हो चुकी है. जानकारी के मुताबिक भारत सरकार की संस्था एमएसटीसी द्वारा नीलामी की प्रक्रिया करायी जायेगी. एमएसटीसी की साइट पर इ-अॉक्शन से इस खदान के लिए बोली लगायी जायेगी. निविदा पेपर लेने की अंतिम तिथि 20 जनवरी और तकनीकी बिड जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी है. निविदा 20 फरवरी को खुलेगी.
इसके अलावा खान विभाग द्वारा पलामू जिले के लेस्लीगंज स्थित ग्रेफाइट व क्वार्टज खदान की नीलामी की निविदा भी जारी की गयी है. लेस्लीगंज स्थित यह खदान 94.521 एकड़ में है. जिसमें ग्रेफाइट 0.6669 मिलियन टन व क्वार्टज 0.2375 मिलियन टन है. इसमें भी निविदा जमा करने की अंतिम तिथि 19 फरवरी 2018 है. 20 फरवरी को निविदा खुलेगी. ग्रेफाइट के लिए भी एमएसटीसी द्वारा इ-अॉक्शन कराया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement