Advertisement
किसानों को दी गयी समेकित खेती की जानकारी
सोनाहातू : श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम बेहराजारा के तत्वावधान में शुक्रवार को बेहराजारा मैदान में किसान समृद्धि मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक अमित महतो, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज व जिंतू मुखिया सुभद्रा देवी ने किया. मेले में राहे व सोनाहातू के किसान कृषि उत्पादों के साथ शामिल हुए. उन्हें […]
सोनाहातू : श्री रामकृष्ण सेवा आश्रम बेहराजारा के तत्वावधान में शुक्रवार को बेहराजारा मैदान में किसान समृद्धि मेला का आयोजन किया गया. उद्घाटन विधायक अमित महतो, रामकृष्ण मिशन आश्रम के सचिव स्वामी भवेशानंद महाराज व जिंतू मुखिया सुभद्रा देवी ने किया. मेले में राहे व सोनाहातू के किसान कृषि उत्पादों के साथ शामिल हुए. उन्हें समेकित खेती तथा आर्थिक उन्नयन की जानकारी दी गयी. भू-संरक्षण, कृषि, पशुपालन, सहकारिता, बागवानी मिशन व रामकृष्ण मिशन द्वारा स्टॉल लगाकर किसानों के विकास को लेकर योजनाअों को प्रस्तुत किया गया. बेहतर कृषि उपज के लिए जैविक खेती, श्रीविधि व बहुफसली विधि की जानकारी दी गयी. जिला के अधिकारियों ने अपने विभाग में संचालित योजनाअों की जानकारी दी.
कृषि प्रदर्शनी के विजेताअों को पुरस्कृत किया गया. ज्योति कोइरी को उत्कृष्ट किसान का पुरस्कार दिया गया. मौके पर सुनील महाराज, कृषि विशेषज्ञ डॉ एस घोषाल, आरके सिंह, जिला कृषि, सहकारिता व भू-संरक्षण पदाधिकारी, मेला प्रभारी मनोज िसंह सहित सेवा आश्रम के भवतारण महतो, वीरेंद्र महतो, शंभु महतो, भरत कोइरी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement