Advertisement
रामगढ़ घाटी में नहीं, चुटिया में हुई थी लूट !
रांची : रामगढ़ थाना में कार लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला चुटिया निवासी दीपक गुरुवार को चुटिया थाना पहुंचा और पुलिस को लूटपाट की नयी कहानी बताने लगा. उसने बताया कि उसके साथ लूटपाट की घटना चुटिया से हुई थी. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ घाटी में कोई घटना नहीं हुई है. इसलिए वह […]
रांची : रामगढ़ थाना में कार लूट की शिकायत दर्ज कराने वाला चुटिया निवासी दीपक गुरुवार को चुटिया थाना पहुंचा और पुलिस को लूटपाट की नयी कहानी बताने लगा. उसने बताया कि उसके साथ लूटपाट की घटना चुटिया से हुई थी. रामगढ़ थाना क्षेत्र के रामगढ़ घाटी में कोई घटना नहीं हुई है. इसलिए वह अब मामले में चुटिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराना चाहता है. पुलिस के अनुसार दीपक के साथ कुछ कथित नेता भी थाना पहुंचे थे
.
उल्लेखनीय है कि दीपक ने एक जनवरी की रात रामगढ़ घाटी में कार लूटपाट होने को लेकर दो दिन पहले रामगढ़ थाना में शिकायत दर्ज करायी थी. जब पुलिस ने दीपक के मोबाइल का सीडीआर निकाल कर उससे घटना के संबंध में दोबारा पूछताछ की, तब उसने यह बताया कि उसकी कार की लूट पटना में हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement