Advertisement
कार्यकाल समाप्त होने से पहले शिक्षक चाह रहे हैं मनचाहा पोस्टिंग
रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का कार्यकाल तीन मार्च 2018 को समाप्त हो रहा है. यानी कुलपति के रूप में डॉ पांडेय का कार्यकाल अब लगभग दो माह ही बचे हैं. उम्र सीमा 65 हो जाने के कारण सेवा विस्तार की संभावना भी कम है. इस स्थिति में विवि में चर्चा […]
रांची. रांची विवि के कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय का कार्यकाल तीन मार्च 2018 को समाप्त हो रहा है. यानी कुलपति के रूप में डॉ पांडेय का कार्यकाल अब लगभग दो माह ही बचे हैं. उम्र सीमा 65 हो जाने के कारण सेवा विस्तार की संभावना भी कम है. इस स्थिति में विवि में चर्चा है कि कुलपति अपना कार्यकाल समाप्त होने से पूर्व कई शिक्षकों को मनचाही पोस्टिंग दिलाना चाह रहे हैं.
चर्चा है कि कई विवि के अधिकारियों का कोटा भी इसमें शामिल है. लगभग 10 शिक्षकों के स्थानांतरण की चर्चा है. इनमें ज्यादातर शिक्षकों को ग्रामीण इलाके से शहरी इलाके में लाया जा रहा है.
अॉटोनोमस कॉलेज के भी कुछ शिक्षकों का स्थानांतरण किये जाने की संभावनाहै. शिक्षकों का लग रहा है कि कुलपति डॉ पांडेय के बाद नये कुलपति के आने से पहले अपना-अपना स्थानांतरण करा लें. इस बीच झारखंड लोक सेवा अायोग (जेपीएससी) द्वारा भी सहायक प्राध्यापकों की नियुक्ति प्रक्रिया इस माह शुरू की जा रही है. समय रहते शिक्षक अपने-अपने मनचाही जगहों पर चले जाने की फिराक में हैं, ताकि नयी नियुक्ति हो, तो वह उनके द्वारा रिक्त किये गये स्थानों पर हो.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement