Advertisement
झारखंड : 15 नये पुलिस अनुमंडल बनाये जाने पर मुहर
गुड न्यूज. गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, प्रधान महालेखाकार को दी जानकारी प्रणव रांची : बढ़ती जनसंख्या और आये दिन होनेवाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने 15 पुलिस अनुमंडल बनाये जाने की स्वीकृति दे दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. पश्चिम सिंहभूम में […]
गुड न्यूज. गृह विभाग ने जारी की अधिसूचना, प्रधान महालेखाकार को दी जानकारी
प्रणव
रांची : बढ़ती जनसंख्या और आये दिन होनेवाले अपराध पर लगाम लगाने के लिए राज्य सरकार ने 15 पुलिस अनुमंडल बनाये जाने की स्वीकृति दे दी है. इस संबंध में गृह विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.
पश्चिम सिंहभूम में दो, लातेहार में दो, जामताड़ा में एक, पलामू में एक, चतरा में एक, धनबाद में एक, हजारीबाग में दो, दुमका में एक, रामगढ़ में एक, साहेबगंज में एक, पाकुड़ में एक व गुमला में एक पुलिस अनुमंडल बनाया जायेगा. गृह विभाग के उप सचिव ने नये पुलिस अनुमंडल पर होनेवाले खर्च के संबंध में प्रधान महालेखाकार को विस्तृत रिपोर्ट भेजी है. इसके मुताबिक पहले चरण में नौ और दूसरे चरण में छह पुलिस अनुमंडल कार्य करने लगेंगे.
145 पद सृजित : आरक्षी से लेकर डीएसपी तक के 141 और रसोइया और झाड़ूकश के चार पद सृजित किये गये हैं. इनमें डीएसपी का 13, आशुलिपिक एएसआइ 13, हवलदार 02, सशस्त्र हवलदार 10, सशस्त्र पुलिस 36, आरक्षी 41, चालक आरक्षी के 24 पद शामिल हैं. सभी 15 पुलिस अनुमंडल बनाये जाने पर अनुमानित खर्च करीब 15 करोड़ रुपये आयेगा.
10 बीपी रक्षक और 13 जिप्सी की होगी खरीद : गृह विभाग के मुताबिक 10 बीपी रक्षक (बख्तरबंद वाहन) और 13 जिप्सी की खरीद की जायेगी. इसके अलावा कार्यालय से संबंधित अन्य सामग्री की खरीद हाेगी.
पहले चरण में नौ व दूसरे चरण में छह पुलिस अनुमंडल करने लगेंगे काम
चैनपुर पुलिस अनुमंडल (गुमला), कार्यक्षेत्र : चैनपुर, रायडीह, डुमरी और जारी थाना.
सिमरिया पुलिस अनुमंडल (चतरा), कार्यक्षेत्र : सिमरिया, लावालौंग, पथलगड्डा, गिद्धौर और कुंदा.
पतरातू पुलिस अनुमंडल (रामगढ़), कार्यक्षेत्र : पतरातू, बासल, भुरकुंडा, भदानीनगर व बरकाकाना थाना.
मनोहरपुर पुलिस अनुमंडल (प. सिंहभूम), कार्यक्षेत्र : मनोहरपुर, जरायकेला, आनंदपुर और चिड़िया ओपी
महेशपुर पुलिस अनुमंडल (पाकुड़), कार्यक्षेत्र : महेशपुर, पाकुड़िया, अमड़ापाड़ा और रद्दीपुर ओपी.
साहेबगंज पुलिस अनुमंडल (साहेबगंज), कार्यक्षेत्र : मिर्जा चौकी, मुफ्फसिल, नगर, बोरियो, बरहेट और आेपी जिरवावाड़ी.
बरवाडीह पुलिस अनुमंडल (लातेहार), कार्यक्षेत्र : बरवाडीह, मनिका और छिपादोहर थाना.
दुमका पुलिस अनुमंडल (डीएसपी मुख्यालय-1 के पद की जगह), कार्यक्षेत्र : दुमका, मुफ्फसिल, काठीकुंड, गोपीकांदर, शिकारीपाड़ा, रानेश्वर, मसलिया, टोंगरा, महिला एवं बाल संरक्षण, एससी-एसटी, एएचटीयू और मसानजोर ओपी.
हजारीबाग पुलिस अनुमंडल (डीएसपी मुख्यालय-1 के पद की जगह), कार्यक्षेत्र : सदर, मुफ्फसिल, बड़ा बाजार ओपी, लोहसिंगना और कोर्रा थाना.
द्वितीय चरण (2018-19) में यहां बनेंगे अनुमंडल
सदर पुलिस अनुमंडल (प. सिंहभूम), कार्यक्षेत्र : सदर, मुफ्फसिल, मंझारी, एसएसी-एसटी, बाल संरक्षण, एएचटीयू और झींकपानी, पांड्रासाली और तातनगर थाना.
विष्णुगढ़ पुलिस अनुमंडल (हजारीबाग), कार्यक्षेत्र : विष्णुगढ़, टाटीझारिया, चुरचू, चरही और दारू थाना.
निरसा पुलिस अनुमंडल (धनबाद), कार्यक्षेत्र : निरसा, चिरकुंडा, कालुबथान ओपी, मैथन, कुमारडुबी, गलफरबाड़ी और पंचेत.
लेस्लीगंज पुलिस अनुमंडल (पलामू), कार्यक्षेत्र : पांकी, पीपीरटांड़, लेस्लीगंज, पाटन, तरहसी, नावाजयपुर और मनातू थाना.
नाला पुलिस अनुमंडल (जामताड़ा), कार्यक्षेत्र : बागडेहरी, कुंडहित, नाला, फतेहपुर और बिंदापाथर थाना.
बालूमाथ पुलिस अनुमंडल (लातेहार), कार्यक्षेत्र : बालूमाथ, हेरहंज, प्रस्तावित बरियातू और मुरपा ओपी, मकैयाटांड़ पिकेट, मकैयसटांड़, मारंगलाइया, तेतरियाखाड़, हुम्बू और सेरनदाग थाना.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement