Advertisement
झारखंड : अरविंद व सुधाकरण सहित 60 नक्सलियों पर होगा बड़ा हमला
झारखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा बूढ़ा पहाड़ रांची : बूढ़ा पहाड़ पर छिपे भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ के इनामी अरविंद और सुधाकरण सहित 60 से ज्यादा नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी. यही वजह है कि गढ़वा जिले में पड़ने वाले बूढ़ा पहाड़ से सटे […]
झारखंड पुलिस के लिए चुनौती साबित हो रहा बूढ़ा पहाड़
रांची : बूढ़ा पहाड़ पर छिपे भाकपा माओवादी के केंद्रीय कमेटी सदस्य और एक करोड़ के इनामी अरविंद और सुधाकरण सहित 60 से ज्यादा नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस बड़ी कार्रवाई करेगी.
यही वजह है कि गढ़वा जिले में पड़ने वाले बूढ़ा पहाड़ से सटे मधकरी च गांव (भंडरिया पंचायत) के करीब 20 परिवारों के 75 लोगों को सरकार पहाड़ से दूर घर बनाकर बसाने की कार्रवाई शुरू कर दी है. ताकि जब बूढ़ा पहाड़ पर बड़ा हमला हो, तो उसका खामियाजा ग्रामीणों को उठाना नहीं पड़े. इसकी पुष्टि पुलिस के एक आलाधिकारी ने की है.
हालांकि अधिकारी ने यह बताने से गुरेज किया किया कि हमला किस तरह और किस तिथि को की जायेगी.इआरबी कंपनी में हैं आंध्र और बिहार के कई नक्सली : बूढ़ा पहाड़ पर भाकपा माओवादी संगठन के इस्टर्न रीजनल बटालियन (इआरबी) में कई खूंखार नक्सली हैं. इस बटालियन का प्रभारी बिरसायी उर्फ साकेत है. इस बटालियन में बिहार और आंध्र प्रदेश के कई नक्सली हैं.
इनमें एक करोड़ के इनामी अरविंद उर्फ देवकुमार सिंह उर्फ निशांत और सुधाकरण के अलावा सैक सदस्यों में मनीष यादव, उमेश यादव उर्फ बिमल उर्फ राधेश्याम, 25 लाख की इनामी नीलिमा, विश्वनाथ उर्फ संतोष, इसकी पत्नी पूनम, नवीन उर्फ सर्वजीत यादव उर्फ विजय, अश्विन, मेघनाथ सिंह खरवार, अनिल तुरी, शीतल मोची, अमन गंझू उर्फ अनिल गंझू, गंगा उरांव, बिरसू खेरवार, आकाश नगेसिया, अली, विजय यादव, सोमारू उरांव, हरिदास नगेशिया, नेशनल भोक्ता उर्फ संजीव, बहिरा उर्फ नागेंद्र उरांव, सोमारू विरिजिया, रवि गंझ, कुंदन खेरवार, सोमा विरंजिया, विनीता उरांव, सूरजनाथ खेरवार, दशरथ सिंह खेरवार, कांति नगेशिया, कविता उरांव, सारो खेरवार, शिवन खेरवार, पिंटू यादव,अजय उरांव, महेश खेरवार, उमा उरांव, भगत खेरवार उर्फ बालक, विष्णु दयाल नगेसिया, भगत खेरवार उर्फ बालक, रामजीत नगेसिया, मारकुश नगेसिया और संतु उर्फ संतोष भुईयां शामिल हैं.
चार साल में 125 करोड़ आंध्रा और तेलंगाना ले गया सुधाकरण
एक करोड़ रुपये के इनामी सुधाकरण ने वर्ष 2014 से अब तक लेवी के तौर पर करीब 125 करोड़ रुपये की वसूली की है. इसने इस पैसे को आंध्रा और तेलंगाना सहित अन्य जगहों पर जमीन और रियल स्टेट के अलावा ठेकेदारी आदि में निवेश किया है. इसकी पुष्टि एक पुलिस अधिकारी ने की है. उन्होंने बताया कि सुधाकरण की संपत्ति की जांच फिलवक्त एनआइए कर रही है.
इआरबी कंपनी के पास कौन-कौन से हथियार
एके-47 चार
एम16 रायफल एक
एलएमजी एक
7.62 एमएम 15
इनसास 20
एसएलआर 11
सेमी अॉटोमेटिक रायफल 03
.303 रायफल 13
.315 रायफल 23
कार्बाइन 07
पिस्टल 04
मोर्टार 02
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement