Advertisement
झारखंड : तीन साल में बेदाग रही रघुवर सरकार : गिलुवा
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सरकार के तीन साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषितों की सरकार है. मुख्यमंत्री अपना प्रत्येक क्षण राज्य की सेवा में बिताते हैं. उन्होंने सेवाभाव से राज्य की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने […]
रांची : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने सरकार के तीन साल पूरा होने पर मुख्यमंत्री को बधाई दी है. उन्होंने कहा कि यह गांव, गरीब, किसान, दलित, वंचित, शोषितों की सरकार है. मुख्यमंत्री अपना प्रत्येक क्षण राज्य की सेवा में बिताते हैं. उन्होंने सेवाभाव से राज्य की विकास योजनाओं को धरातल पर उतारने का प्रयास किया है.
श्री गिलुवा ने कहा कि राज्य में उग्रवाद पर नियंत्रण से विकास तीव्र हुआ है. आज बजट की अधिकतम राशि खर्च हो रही है. उन्होंने कहा कि यह सरकार बेदाग है, जिसके मंत्रिमंडल पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में राज्य प्रगति पथ पर निरंतर आगे बढ़ रहा है. सरकार जन अपेक्षाओं पर खरा उतर रही है. स्थानीय नीति के परिभाषित होने से नियुक्तियों के द्वार खुले.
सरकार पर भ्रष्टाचार के कोई आरोप नहीं लगे. बधाई देनेवालों में प्रदेश उपाध्यक्ष हेमलाल मुर्मू, विद्युतवरण महतो, प्रो आदित्य साहू, ऊषा पांडेय, प्रदीप वर्मा, समीर उरांव, प्रिया सिंह, सुनील कुमार सिंह, दीपक प्रकाश, अनंत ओझा, नवीन जायसवाल, घुरन राम, मुनेश्वर साहू, मनोज कुमार सिंह, सुबोध सिंह गुड्डू, नूतन तिवारी, सरिता श्रीवास्तव, गणेश मिश्र, हेमंत दास, जेबी तुबिद, दीनदयाल वर्णवाल, राजेश शुक्ला, प्रतुल नाथ शाहदेव, प्रवीण प्रभाकर, शिवपूजन पाठक, संजय जायसवाल, अमित कुमार, आरती सिंह, ज्योतिरीश्वर सिंह, राम कुमार पाहन, नीरज पासवान, सोना खान, अमरदीप यादव, राकेश चौधरी, रविनाथ किशोर समेत अन्य शामिल हैं.
दिग्भ्रमित कर रहे हेमंत
रांची : मुख्यमंत्री को प्रवासी बताने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा के हेमंत सोरेन लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम कर रहे हैं. इनको पूरी जानकारी लेकर बोलना चाहिए. रघुवर दास का जन्म जमशेदपुर के टीएमएच हॉस्पिटल में हुआ था. उनके पिता टाटा स्टील में साधारण मजदूर थे.
हेमंत सोरेन की जितनी उम्र होगी, उससे ज्यादा मुख्यमंत्री झारखंड की सेवा कर चुके हैं. झारखंड के बालू घाटों को ग्राम सभाओं से छीन कर मुंबई के व्यापारियों को बेचने वाले और गोवा जाकर छुट्टियां मनाने वाले हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री को प्रवासी बताने का नैतिक हक नहीं है.
श्री शाहदेव ने कहा कि हेमंत का महाभारत जैसे धर्म युद्ध का उल्लेख करना हास्यास्पद है. क्योंकि धर्म युद्ध नैतिकता के आधार पर होता है, लेकिन झामुमो ने तो जमीर व आंदोलन को दिल्ली के सत्ता के गलियारों में अनेकों बार बेचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement