Advertisement
स्व सुखदेव के परिजन को मुआवजा दें : सरयू
रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में अामरण अनशन पर बैठे स्वर्गीय सुखदेव राम के परिजनों को न्याय देने को कहा है. उन्होंने इस संबंध मे वहां के उपायुक्त से बात की है और कहा कि हर हाल में उनकी जायज मांगें पूरी की जाये. मंत्री श्री राय ने हिदायत […]
रांची : राज्य के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय ने जमशेदपुर में अामरण अनशन पर बैठे स्वर्गीय सुखदेव राम के परिजनों को न्याय देने को कहा है. उन्होंने इस संबंध मे वहां के उपायुक्त से बात की है और कहा कि हर हाल में उनकी जायज मांगें पूरी की जाये. मंत्री श्री राय ने हिदायत देते हुए कहा कि अगर इस परिवार को मुआवजा नहीं मिलेगा, तो वे खुद मामले को लेकर उपभोक्ता न्यायालय जायेंगे. जानकारी के मुताबिक सुखदेव राम की मौत अॉपरेशन के दौरान हो गयी थी.
स्वास्थ्य मंत्री से हुई है बात : मंत्री श्री राय ने बताया कि इस मुद्दे पर स्वास्थ्य मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी से भी बात की है. उन्होंने इस मामले में निर्णय लेने की बात कही है. साथ ही मामले में स्वास्थ्य निदेशक को गुरुवार तक रिपोर्ट देने का भी आदेश दिया गया है.
उन्होंने कहा कि मामले में फिलहाल तीन रिपोर्ट आयी है. तीनों में सुखदेव राम की मौत के लिए आॅपरेशन करनेवाले चिकित्सकों को दोषी ठहराया गया है. निदेशक को स्पष्ट कर दिया गया है कि कल एक उच्च स्तरीय बैठक कर सप्ताह भर में इस मामले को निबटायें. मामले के दोषियों पर कार्रवाई होगी और पीड़ित परिवार के साथ न्याय होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement