Advertisement
न ट्रैफिक स्मूथ हुआ और न ही दुकानदार व्यवस्थित हुए
लालपुर सब्जी मंडी. अव्यवस्था के लिए नगर निगम और दुकानदार दोनों जिम्मेदार रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि की अध्यक्षता वाली ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने राजधानी रांची की सड़कों को जाममुक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे. आदेश दिया गया था कि बहूबाजार सब्जी मंडी और लालपुर सब्जी मंडी में केवल सुबह के […]
लालपुर सब्जी मंडी. अव्यवस्था के लिए नगर निगम और दुकानदार दोनों जिम्मेदार
रांची : नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि की अध्यक्षता वाली ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी ने राजधानी रांची की सड़कों को जाममुक्त बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये थे. आदेश दिया गया था कि बहूबाजार सब्जी मंडी और लालपुर सब्जी मंडी में केवल सुबह के वक्त चार घंटे (सुबह 6:00 बजे से 10:00 बजे तक) ही दुकानें लगेंगी. इसके बाद दुकानें लगानेवालों का सामान जब्त कर लिया जायेगा. जैसे ही यह आदेश जारी किया गया, लालपुर सब्जी मंडी में हड़कंप मच गया.
इधर, नगर निगम की टीम ने नगर आयुक्त के आदेश पर कार्रवाई भी शुरू कर दी. तय समय के बाद दुकानें लगानेवालों का सामान जब्त किया जाने लगा. दुकानदार इसका विरोध करने लगे, तो नगर निगम की टीम ने कई दुकानदारों को जेल भेजने तक की धमकी भी दी गयी. विरोध को देखते हुए मेयर आशा लकड़ा और डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय ने दुकानदारों के साथ बैठक की, जिसमें दुकानें लगाने की समय अवधि बढ़ाकर सुबह 6:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक कर दिया गया. इसके बाद भी नगर निगम की टीम ने अभियान चलाया, लेकिन दुकानदारों ने इसका भी विरोध शुरू कर दिया. उनकी मांग थी कि उन्हें पूरे दिन दुकानें लगाने की इजाजत दी जाये.
मंत्री ने दुकानदारों के साथ की थी बैठक
दुकानदारों के भारी विरोध को देखते हुए 16 दिसंबर को नगर विकासमंत्री सीपी सिंह लालपुर सब्जी मंडी पहुंचे. यहां उन्होंने दुकानदारों के साथ बातचीत की. निर्णय लिया गया था कि अब सभी सब्जी दुकानदार डिस्टिलरी पुल से लेकर के मल्लिक रोड तक सड़क की बायीं ओर ही अपनी दुकानें लगायेंगे. बिरसा समाधि स्थल के बगल के अव्यवस्थित भूखंड को इस तरह बनाया जायेगा कि अधिक से अधिक दुकानदार यहां दुकान लगा सकें. मंडी के दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए पांच दुकानदारों की टीम बनायी जायेगी, जो सभी दुकानदारों को व्यवस्थित होकर दुकान लगाने का निर्देश देगी.
लालपुर मंडी में अब भी सड़क
के दोनों ओर लग रहीं दुकानें
मंत्री के साथ हुई दुकानदारों की बैठक में लालपुर से डिस्टिलरी पुल तक की यातयात व्यवस्था को सुचारु करने के लिए कई बिंदुओं पर सहमति बनी. हालांकि, अब तक इस पर अमल नहीं हो पाया है. ताजा स्थिति यह है कि अब भी लालपुर चौक से लेकर डिस्टिलरी पुल तक सड़क के दाेनों किनारों पर सुबह से शाम तक सब्जी और मीट-मुर्गे व मछली की दुकानें लग रही हैं. वहीं, बिरसा समाधि स्स्थल के चौड़ी पट्टी वाले भूखंड को अब तक व्यवस्थित नहीं किया गया है.
इधर, जिस जमीन को लेकर था विवाद, उस पर हो गयी घेराबंदी
जिस समय लालपुर सब्जी के दुकानदारों को व्यवस्थित करने को लेकर जद्दोजहद चल रही थी, उसी दौरान नगर निगम ने डिस्टिलरी पुल के निचले हिस्से की खाली जमीन को चिह्नित कर उसके समतल कराने का काम शुरू करा दिया था. लेकिन कोकर निवासी व्यवसायी प्रदीप जायसवाल ने इस जमीन को अपनी खतियान जमीन बताते हुए कागजात पेश किये और काम रुकवा दिया. अब उक्त व्यवसायी ने इस जमीन की पूरी तरह से घेराबंदी कर दी है.
दुकानदारों को व्यवस्थित करने का जिम्मा फुटपाथ दुकानदार संघ को दिया गया था. लेकिन संघ के लोगों का सहयोग हमें नहीं मिल रहा है. दुकानदार व्यवस्थित हों, इसके लिए हमने खुली नाली पर भी स्लैब लगा दिया है. अब बुधवार को इन्हें व्यवस्थित करने के लिए कदम उठाया जायेगा.
संजीव विजयवर्गीय, डिप्टी मेयर, रांची नगर निगम
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement