28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : दाल और सोयाबीन तेल की कीमतों में आयी तेजी

रांची : दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम एक बार फिर बढ़ गये हैं. कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान हैं. वहीं राजधानी के खुदरा विक्रेताओं की मानें, तो दाल के दामों में 30 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाये जाने के कारण कीमतों में तेजी आयी है. आनेवाले दिनों में कीमतों में और वृद्धि होगी. […]

रांची : दाल समेत अन्य खाद्य पदार्थों के दाम एक बार फिर बढ़ गये हैं. कीमतों में वृद्धि से लोग परेशान हैं. वहीं राजधानी के खुदरा विक्रेताओं की मानें, तो दाल के दामों में 30 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाये जाने के कारण कीमतों में तेजी आयी है. आनेवाले दिनों में कीमतों में और वृद्धि होगी.
इधर, राजधानी के खुदरा बाजारों में दाल की कीमतों में पांच रुपये प्रति किलो की वृद्धि दर्ज की जा रही है. मसूर दाल 50 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 55 रुपये प्रति किलो हो गयी है. जबकि, चना दाल 60 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 65 रुपये प्रति किलो बिक रही है.
इसी प्रकार सोयाबीन तेल के दाम में भी छह रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है. सोयाबीन तेल 84 रुपये प्रति लीटर के बजाये 90 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
मखाना और किशमिश भी हुए महंगे : मखाना के कीमतों में काफी तेजी है. 380 रुपये प्रति किलो मिलने वाला मखाना 500 रुपये प्रति किलो हो गया है. जबकि, 600 रुपये प्रति किलो मिलने वाला मखाना 800 रुपये प्रति किलो हो गया है. किशमिश के दामों में भी 40 रुपये प्रति किलो वृद्धि हो गयी है. किशमिश 200 रुपये प्रति किलो के बजाये 240 रुपये प्रति किलो मिल रहा है.
दाल के दामों में 30 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाये जाने को लेकर कीमतों में तेजी आने लगी है. आनेवाले दिनों में कीमतों में और वृद्धि होगी.
महेंद्र ठक्कर, खुदरा विक्रेता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें