23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक्वा वर्ड में बच्चों संग बड़ों ने की मस्ती

विजयी प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया बेस्ट कपल प्रतियोगिता में लोगों ने डांस किया बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन रांची : एक्वा वर्ल्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘एमिटी कार्निवल 2018’ में रविवार को बड़ी संख्या में लोग उमड़े. लोगों ने देर रात तक विभिन्न […]

विजयी प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया
बेस्ट कपल प्रतियोगिता में लोगों ने डांस किया
बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता का किया गया आयोजन
रांची : एक्वा वर्ल्ड की ओर से आयोजित किये जा रहे ‘एमिटी कार्निवल 2018’ में रविवार को बड़ी संख्या में लोग उमड़े. लोगों ने देर रात तक विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. संडे को फन डे में बदल दिया. रविवार को पूरे दिन कार्यक्रम और प्रतियोगिताओं की धूम रही.
लोगों ने सबसे ज्यादा आनंद ग्रुप डांस प्रतियोगिता का लुत्फ उठाया. निर्णायक के तौर पर सामवेद ग्रुप के अंजन थे. ‘ऊंची है बिल्डिंग लिफ्ट तेरी बंद है….’ व ‘ चलती है क्या नौ से बारह…’ जैसे गीतों ने उपस्थित लोगों को झुमा दिया. इसके अलावा बच्चों के लिए पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी. इसकी थीम थी ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’. इसमें निर्णायक के रूप में अशोक कुमार उपस्थित थे.
बेस्ट कपल प्रतियोगिता में लोगों ने ‘एक दिल एक जान’ की धुन पर डांस किया. वहीं, आइसक्रीम इटिंग प्रतियोगिता में भी लोगों ने हिस्सा लिया. सेल्फी टाइम में लड़कियों को अपने बालों के जरिए मूंछ बना कर सेल्फी लेने की चुनौती थी. आउटफिट कंपीटीशन की थीम ब्लू कलर थी.
प्रतियोगिता के सारे विजयी प्रतिभागियों को प्रबंध निदेशक प्रतुल शाहदेव ने पुरस्कृत किया. आयोजन को सफल बनाने में अहसन अली, सत्यप्रकाश चंदेल, सुमित रूंगटा, संतोष कुमार, धीरज कुमार, शुभोजीत, आस्था, तूलिका, रितिका, शिल्पी, बबीता, बरखा, कात्यायनी, शांभवी व शौर्य आदि की भूमिका सराहनीय रही.
प्रतियोगिता के विजेता
पेंटिंग : नियोनिता, मयंक, पलक, सूरज, हर्षिता, आशीष
जैम शो : हर्षिता
बेस्ट कपल : प्रिया एवं मुकुल
सेल्फी टाइम : इशिका, रमणीक
आइसक्रीम इटिंग : साहिल, अमन, आर्यन, सुनैना, रतन, साहिबा
कार्निवल में आज का कार्यक्रम
10.30 बजे : ड्राइंग कंपीटीशन
12.00 बजे : जैम शो
1.00 बजे : कह दूं तुम्हें या चुप रहूं बेस्ट प्रपोजल कंपीटीशन
3.00 बजे : सेल्फी टाइम
4.00 बजे : चिप्स इटिंग कंपीटीशन
5.00 बजे : डांस विद सांता क्लॉज
6.00 बजे : मिसेज रांची कंपीटीशन (महिलाओं के लिए कैटवाक कपीटिशन)
7.00 बजे : आउटफीट कंपीटीशन थीम रेड कलर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें