Advertisement
जल्द ही स्किल पॉलिसी बनायी जायेगी : रघुवर
हेहल स्थित आइटीआइ परिसर में बनेगा कौशल विकास केंद्र रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार स्किल पॉलिसी बनायेगी. इसके तहत उद्यमियों को सस्ती दर पर जमीन दी जायेगी. कॉलेज कैंपस में 10 साल के लिए लीज पर जमीन दी जायेगी. इसके अतिरिक्त और भी कई प्रकार की सुविधाएं दी जायेंगी. […]
हेहल स्थित आइटीआइ परिसर में बनेगा कौशल विकास केंद्र
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि राज्य सरकार स्किल पॉलिसी बनायेगी. इसके तहत उद्यमियों को सस्ती दर पर जमीन दी जायेगी. कॉलेज कैंपस में 10 साल के लिए लीज पर जमीन दी जायेगी.
इसके अतिरिक्त और भी कई प्रकार की सुविधाएं दी जायेंगी. सरकार हेहल स्थित आइटीआइ परिसर में विश्व स्तरीय कौशल विकास केंद्र का स्थापना भी करेगी. मुख्यमंत्री शुक्रवार को होटल रेडिशन ब्लू में उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा आयोजित इम्प्लायर काॅन्क्लेव में बोल रहे थे. श्री दास ने कहा कि व्यापारी राज्य के आन, बान और शान हैं. ये लोगों को रोजगार देते हैं. देश में प्रतिभा की कमी नहीं है. इनको सामने लाने की जरूरत है. राज्य के बच्चों को अंग्रेजी सीखने की जरूरत है. अंग्रेजी व्यापार की भाषा है. रांची विश्वविद्यालय में जापानी भाषा सिखायी जायेगी. झारखंड में स्किल लेबर की खूब मांग है. यहां के लोगों को वहां भेजा जा सकता है.
बच्चों को उड़ान भरने का मौका दें
विभागीय मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि यहां से जो बच्चे काम के लिए जा रहे हैं. उन्हें उड़ान भरने का मौका दें.जीवन भर मजदूर की तरह काम नहीं करायें. मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने कहा कि युवा शक्ति का प्रभावी उपयोग आर्थिक विकास के लिए जरूरी है. पिछले साल कौशल विकास का बजट 700 करोड़ था. आनेवाले वित्तीय वर्ष में इसे और बढ़ाया जायेगा. अधिक से अधिक युवाओं को लाभ पहुंचाने का प्रयास होगा. झारखंड में अंतरराष्ट्रीय स्तर के कौशल विकास का केंद्र बनाया जायेगा.
12 जनवरी को मिलेगा 25 हजार को ऑफर लेटर
उच्च शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के सचिव अजय कुमार सिंह ने कहा कि 12 जनवरी को युवा दिवस के दिन 25 हजार युवकों को ऑफर लेटर दिया जायेगा. इसी दिन खेलगांव में स्किल सम्मिट-18 का आयोजन किया जायेगा. इसमें दूसरे देशों के प्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे. पिछले तीन साल में 1.5 लाख युवकों को रोजगार दिया गया है. अभी मेगा प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन हो रहा है.
अगले तीन सप्ताह तक यह चलेगा. दुमका में तीन, पलामू में छह जनवरी और रांची में आठ से 11 जनवरी तक प्लेसमेंट ड्राइव चलेगा. कार्यक्रम का संचालन शशि सिंह व धन्यवाद ज्ञापन कौशल विकास मिशन के प्रबंध निदेशक रवि रंजन ने किया. कार्यक्रम में विकास आयुक्त अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील वर्णवाल भी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement