रांची: सीबीएसइ 10वीं के परिणाम में इस वर्ष भी राजधानी के स्कूलों का प्रदर्शन बेहतर रहा. अब तक मिली सूचना के अनुसार राजधानी के 35 स्कूलों में 913 विद्यार्थियों को क्यूमुलेटिव ग्रेड प्वाइंट एवरेज (सीजीपीए) 10 मिला है. 10 सीजीपीए लानेवाले सबसे अधिक विद्यार्थी दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस), रांची के हैं. यहां से 145 विद्यार्थियों का सीजीपीए 10 है. पिछले वर्ष इस स्कूल से 127 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 मिला था.
दूसरे स्थान पर इस वर्ष जेवीएम श्यामली रहा. यहां से 91 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 मिला है. डीएवी हेहल, डीएवी कपिलदेव, केराली, टेंडर हार्ट स्कूल का भी प्रदर्शन बेहतर रहा है. यहां के बच्चों ने पिछले वर्षो की अपेक्षा अच्छा प्रदर्शन किया है.
पिछले वर्ष 10वीं की परीक्षा में लगभग 710 विद्यार्थियों को सीजीपीए 10 मिला था. इस वर्ष 203 और विद्यार्थियों ने सीजीपीए 10 हासिल किया है. कुछ स्कूलों में सीजीपीए 10 प्राप्त करनेवाले विद्यार्थियों की संख्या में जहां बढ़ोत्तरी हुई है, वहीं कई स्कूलों में 10 सीजीपीए लानेवाले विद्यार्थियों की संख्या कम भी हुई है.
रांची से इस बार 20 हजार विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी. परीक्षा के प्रश्न पत्र दिल्ली से भेजे गये थे. अधिकतर बच्चों ने इंटरनल परीक्षा दी थी. बच्चों के कॉपियों के मूल्यांकन के लिए परीक्षकों को बार कोड दिये गये थे और इसी आधार पर मार्किग भी हुई.