Advertisement
आठवीं बोर्ड परीक्षा का मार्ग प्रशस्त, जैक ने लगायी मुहर
पांच अधिकारियों की संविदा 11 माह के लिए विस्तारित रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में आठवीं में बोर्ड परीक्षा लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आठवीं में बोर्ड परीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया है. परीक्षा संचालन से संबंधित रेगुलेशन को स्वीकृति प्रदान की गयी. आठवीं […]
पांच अधिकारियों की संविदा 11 माह के लिए विस्तारित
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) बोर्ड की गुरुवार को हुई बैठक में आठवीं में बोर्ड परीक्षा लेने के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया है. आठवीं में बोर्ड परीक्षा का मार्ग प्रशस्त हो गया है.
परीक्षा संचालन से संबंधित रेगुलेशन को स्वीकृति प्रदान की गयी. आठवीं बोर्ड में 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव स्तरीय होंगे, जबकि शेष 50 प्रतिशत प्रश्न लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय होंगे. इस बाबत जैक की परीक्षा समिति द्वारा पूर्व में ही निर्णय लिया गया था. बैठक की अध्यक्षता जैक अध्यक्ष डॉ अरविंद प्रसाद सिंह ने की. कहा गया कि आठवीं बोर्ड लागू करने का उद्देश्य क्वालिटी एजुकेशन देना व मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट में सुधार करना है. बैठक में पांच अधिकारियों के संविदा का विस्तार करने संबंधी प्रस्ताव को स्वीकार किया गया. इसमें वित्त पदाधिकारी राजेश कुमार, परीक्षा नियंत्रक डॉ एसके सिंह, शैक्षिक पदाधिकारी प्रशांत कुमार तथा ओएसडी पद के लिए शिवचरण मरांडी व अश्विनी कुमार यादव का नाम शामिल है.
इनकी संविदा अगले 11 माह के लिए विस्तारित की गयी. इसके अलावा बोर्ड ने परीक्षा समिति, वित्त समिति, पाठ्यक्रम समिति, संबद्धता समिति द्वारा लिये गये निर्णयों पर भी अपनी सहमति जतायी. इस अवसर पर उपाध्यक्ष फूल सिंह, सदस्य अनंत ओझा, स्टीफन मरांडी, एसके मिश्रा, डॉ हरविंदर बीर सिंह, यमुना गिरी सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement