रांची. डोरंडा थाना क्षेत्र के मणि टोला के आदिवासी टोला निवासी मन्ना टोप्पो ने कमरे में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना बुधवार को डोरंडा पुलिस को मिली. इसके बाद पुलिस मृतक के घर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा. पुलिस ने मृतक के भाई वीरू टोप्पो की शिकायत पर अस्वाभाविक मौत का केस दर्ज किया है.
पुलिस के अनुसार वीरू टोप्पो ने पुलिस को बताया कि मन्ना रोजाना रात में शराब पीकर घर आता था. जब परिजन इसका विरोध करते, तब वह झगड़ा करता था. 18 दिसंबर को भी मन्ना शराब पीकर घर आया था. वह बिना खाना खाये अपने कमरे में सोने के लिए चला गया.
उसने घर के किसी सदस्य से बात तक नहीं की. 20 दिसंबर की सुबह तक मन्ना के कमरे का दरवाजा बंद रहा. जब परिजनों के आवाज देने के बावजूद अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तब किसी अनहोनी की आशंका को लेकर परिजन परेशान हो गये. कमरे से बदबू भी आ रही थी. जब वीरू ने कमरे का दरवाजा तोड़ा, तब उसने देखा कि मन्ना दुपट्टा के सहारे पंखे से लटका हुआ है.
मामले में डोरंडा थाना प्रभारी आबिद खान ने बताया कि युवक की मौत की वजह जानने के लिए शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट हो पायेगी. युवक के शराब पीकर आने पर परिजन उसे डांटते-फटकारते थे. 18 दिसंबर को भी उसे डांट-फटकार लगायी गयी थी. इसी वजह से शायद उसने आत्महत्या कर ली हो.