रांची: नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कांटाटोली फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य 10 दिनों में शुरू करने का निर्देश दिया. पहले चरण में कलवर्ट चौड़ीकरण का काम होगा. इसके बाद लोड टेस्टिंग का काम होगा. नगर आयुक्त बुधवार को कांटाटोली फ्लाई ओवर साइट का निरीक्षण करने गये थे. उनके साथ उप नगर आयुक्त, जुडको के […]
रांची: नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने कांटाटोली फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य 10 दिनों में शुरू करने का निर्देश दिया. पहले चरण में कलवर्ट चौड़ीकरण का काम होगा. इसके बाद लोड टेस्टिंग का काम होगा. नगर आयुक्त बुधवार को कांटाटोली फ्लाई ओवर साइट का निरीक्षण करने गये थे. उनके साथ उप नगर आयुक्त, जुडको के अधिकारी व संवेदक भी थे.
निरीक्षण के दौरान कांटाटोली चौक के पहले स्थित मंगल टावर की मापी करायी गयी. पाया गया कि मंगल टावर की बाउंड्री 10 मीटर अतिक्रमण करके बनी है. नगर आयुक्त ने बाउंड्री को 10 मीटर पीछे करने का निर्देश दिया.
साथ ही निगम की इंफोर्समेंट टीम को अगले दिन से ही अतिक्रमण हटाकर काम शुरू करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कांटाटोली फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य आरंभ किया जाना है. इसके पूर्व की जो भी कार्रवाई होती है, वह जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाये. उन्होंने कहा कि पहले लोड टेस्टिंग कर लिया जाये, फिर कलवर्ट चौड़ीकरण का काम किया जाये. इसके बाद निर्माण कार्य आरंभ किया जाये.