रांची. कल्याण मंत्री लुइस मरांडी ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में कहा है कि काम नहीं करनेवाले फील्ड के अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी. ऐसे अधिकािरयों को चिह्नित करने का आदेश विभाग के वरीय अधिकारियों को दिया गया है.
मंत्री ने विभागीय समीक्षा बैठक में सभी सरना मसना की चहारदीवारी का काम जल्द पूरा करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा कि शहीद ग्राम के लिए जो योजनाएं हैं, उसको जल्द पूरा करना है. मंत्री ने 15 जनवरी से पहले सभी तरह के स्कॉलरशिप वितरण का आदेश दिया है. कल्याण विभाग की सभी 143 स्कूलों का निरीक्षण कर हर तरह की सुविधा विकसित करने काे कहा.
एससी-एसटी एक्ट से जुड़े मामलों में चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. मंत्री ने कल्याण विभाग के सभी 16 मॉडल स्कूलों पर विशेष ध्यान देने काे कहा. बैठक में कल्याण विभाग की सचिव हिमानी पांडेय, आइटीडीए के परियोजना निदेशक के साथ-साथ सभी जिलों के कल्याण पदाधिकारी भी मौजूद थे.