Advertisement
ओला और उबर की तर्ज पर राजधानी में चलेंगे ई-रिक्शे
राजधानी रांची में जल्द ही ई-रिक्शों का परिचालन ओला और उबर कैब की तर्ज पर होगा. यह जानकारी नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने सोमवार को दी. वे नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था से जुड़े कई […]
राजधानी रांची में जल्द ही ई-रिक्शों का परिचालन ओला और उबर कैब की तर्ज पर होगा. यह जानकारी नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने सोमवार को दी. वे नगर निगम स्थित अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक को संबोधित कर रहे थे. इस बैठक में शहर की यातायात व्यवस्था से जुड़े कई अहम फैसले लिये गये.
रांची: नगर आयुक्त शांतनु अग्रहरि ने बताया कि जनवरी 2018 तक शहर में मोबाइल एप आधारित ई-रिक्शों का परिचालन शुरू कराने की योजना पर काम चल रह है. जल्द ही एक एप डेवलप कराया जायेगा, जिसे कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल फोन पर डाउनलोड कर इस सेवा का लाभ ले सकता है.
श्री अग्रहरि ने बताया कि ई-रिक्शा की यह सेवा 7×24 घंटे की होगी. ये ई-रिक्शे आम ई-रिक्शों की तरह सड़कों पर सवारियां नहीं ढायेंगे, केवल रिजर्व में ही चलेंगे. उन्होंने बताया कि इन ई-रिक्शों के परिचालन की जिम्मेदार ऐसी एजेंसी को दी जायेगी, जिसके पास कम से कम 100 ई-रिक्शे हों. एजेंसी के चयन के लिए जल्द ही निविदा निकाली जायेगी. निविदा फाइनल होने के बाद ई-रिक्शों का भाड़ा तय किया जायेगा.
फुटपाथ दुकानदारों के लिए की जायेगी घेराबंदी : मेन रोड के फुटपाथ दुकानदारों को व्यवस्थित करने के लिए सड़क किनारे लोहे के छोटे-छोटे रॉड गाड़े जायेंगे, जिन्हें लोहे की चेन की मदद से एक-दूसरे से जाेड़ा जायेगा. इससे फुटपाथ दुकानदार दीवार से सटकर दुकानें लगायेंगे और आम लोगों के पैदल चलने की काफी जगह मिल जायेगी. जो भी दुकानदार घेराबंदी के बाहर अपना सामान रखकर दुकान लगायेगा, उनका सामान जब्त कर लिया जायेगा.
मेन रोड व हरमू रोड की होगी मापी : बैठक में मेन रोड और हरमू रोड की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मास्टर प्लान के अनुरूप मापी करने का निर्णय लिया गया. मापी के जरिये अतिक्रमण हटाकर सड़क को चौड़ा किया जायेगा. इसके अलावा हरमू पुल के समीप के कट को बंद करने का भी निर्णय लिया गया. इस कट के बंद होने के बाद बड़ा तालाब से हरमू रोड जानेवाले वाहनों को सहजानंद चौक से होकर मुड़ना होगा.
खुली नालियों पर लगेंगे स्लैब, जब्त होंगे वाहन : बैठक में पुरुलिया रोड संत जेवियर कॉलेज के समीप लग रहे जाम को देखते हुए यहां से ऑटो स्टैंड को हटाने का निर्णय लिया गया. साथ ही संत जेवियर व एक्सआइएसएस के समीप सड़क पर लगनेवाले वाहनों को नियमित अभियान चलाकर जब्त करने का अादेश दिया गया. वहीं, इस सड़क पर लगनेवाली अवैध दुकानों को हटाने का भी आदेश दिया गया. नगर आयुक्त ने यहां नालियों पर स्लैब लगाने का भी आदेश दिया.
पुरानी रांची से हरमू पूल तक अानेवाली सड़क होगी अतिक्रमण मुक्त : नगर आयुक्त ने पुरानी रांची होते हुए हरमू पूल की ओर आनेवाली सड़क को अतिक्रमण मुक्त करने का आदेश निगम की बाजार शाखा को दिया है. उन्होंने कहा कि अगर ये रास्ता क्लियर हो जाता है, तो दोपहिया वाहन पुरानी रांची होते हुए सीधे हरमू पुल के समीप निकल सकते हैं. लोगों को इस रास्ते में आने में किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए जगह-जगह साइन बोर्ड लगाया जाये. बैठक में ट्रैफिक एसपी संजय रंजन, सहायक कार्यपालक पदाधिकारी रामकृष्ण कुमार, सिटी मैनेजर सौरव कुमार सहित चेंबर के पदाधिकारी उपस्थित थे.
बिजली विभाग के जेई को लगी फटकार
नगर आयुक्त ने बैठक में मौजूद कोकर बिजली ऑफिस के अभियंता को भी फटकार लगायी. अभियंता ने नगर आयुक्त से शिकायत की थी कि यहां नाली क्षतिग्रस्त होने के कारण नाली का पानी कार्यालय में घुस जा रहा है. अभियंता के इस शिकायत पर नगर आयुक्त ने कहा कि जब आप बिना सूचना के जहां-तहां रोड खोदने लगते हैं और पाइपलाइन क्षतिग्रस्त करते हैं, तब लोगों को कितनी परेशानी होती है, इसका अंदाजा है अापको? नगर आयुक्त ने अभियंता से कहा कि हमें आपके कार्य करने पर कोई आपत्ति नहीं है. लेकिन आप जब भी कहीं पर सड़क आदि की खुदाई करें, कम से हम हमें सूचना दे दें. ताकि हमारा आदमी आपको बता दे कि सड़क में कहां पर क्या है? सूचना नहीं देकर गड्ढा करेंगे, तो यही होगा. कभी नाली तोड़ियेगा, तो कभी पाइप लाइन को फोड़ दीजियेगा.
17 जगहों पर बनेंगे जेब्रा क्रॉसिंग, लगेंगे एचडी सीसीटीवी कैमरे
बैठक में 17 चौक-चौराहों पर जेब्रा क्रॉसिंग बनाने का निर्णय लिया गया. इन क्रॉसिंग के समीप ही हाइ डेफिनेशन सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जायेंगे, ताकि ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करनेवालों पर कार्रवाई की जा सके. जिन जगहों पर जेब्रा क्राॅसिंग बनेंगे, उनमें हिनू चौक, एजी मोड़, सुजाता चौक, कचहरी चौक, प्रेमसंस रोड मंदिर चौक, चांदनी चौक, सहजानंद चौक, अरगोड़ा चौक, जेल चौक, लालपुर चौक, कांटाटोली चौक, सिरोमटोली चौक, करमटोली चौक, बूटी मोड़, रातू रोड न्यू मार्केट, बिरसा चौक, एचइसी गेट आदि शामिल हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement