Advertisement
तीन साल में 1.60 लाख युवाओं को मिला रोजगार
रोजगार मेले में युवकों को मिला रोजगार, प्रखंड से पंचायत स्तर तक है मेले की योजना मनोज सिंह रांची : झारखंड की वर्तमान सरकार ने पिछले तीन साल में रोजगार मेले के माध्यम से करीब 1.60 लाख युवकों को रोजगार दिया है. श्रम विभाग ने इसके लिए मेले का आयोजन किया था. राज्य गठन से […]
रोजगार मेले में युवकों को मिला रोजगार, प्रखंड से पंचायत स्तर तक है मेले की योजना
मनोज सिंह
रांची : झारखंड की वर्तमान सरकार ने पिछले तीन साल में रोजगार मेले के माध्यम से करीब 1.60 लाख युवकों को रोजगार दिया है. श्रम विभाग ने इसके लिए मेले का आयोजन किया था. राज्य गठन से लेकर एक अप्रैल 2015 तक कुल 215 रोजगार मेला लगाया गया था.
इसमें 1.08 लाख लोगों को रोजगार मिल पाया था. इसकी तुलना में 2015 अप्रैल से 2017 के नवंबर माह तक श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग ने कुल 1.60 लाख युवकों को रोजगार दिया. इसके लिए कुल 378 मेले का आयोजन पिछले तीन साल में किया गया है. ज्यादा से ज्यादा युवकों को रोजगार देने के लिए मेले का विस्तार फिलहाल प्रखंड से लेकर पंचायत स्तर तक करने की योजना है.
वर्तमान में सरकार शहीद ग्राम विकास योजना के तहत शहीदों के गांव में मेले लगा रही है. इसके अतिरिक्त नक्सल प्रभावित फोकस एरिया में विशेष रूप से रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है. वहां अब तक लगाये गये मेले में 3873 युवकों का चयन हुआ है. इसमें 3364 को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है.
इसमें 2125 युवक आज भी विभिन्न संस्थाओं में काम कर रहे हैं. जबकि 171 युवकों ने योगदान देने के बाद नौकरी छोड़ दी. श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग के निदेशक राकेश कुमार सिंह बताते हैं कि मेले का आयोजन नियमित अंतराल पर हो रहा है. इसमें तकनीकी रूप से सक्षम युवकों को रोजगार दिलाने का प्रयास हो रहा है. इसका दायरा और बढ़ाने के लिए प्रयास हो रहा है. जिला से अनुमंडल स्तर तक मेले का आयोजन होने लगा है.
शहीदों के गांवों से 825 युवकों का चयन
सितंबर से लेकर नवंबर माह तक विभाग ने शहीदों के गांवों में पांच रोजगार मेले का आयोजन किया. इसमें 853 युवकों का चयन काम के लिए हुआ था. इसमें अब तक 825 युवकों को नियुक्ति पत्र दे दिया गया है.
578 युवकों ने योगदान भी दे दिया है. 47 युवकों ने योगदान करने के बाद काम छोड़ दिया है. विभाग ने खूंटी जिले के कीताडीह (उलियातु मोड़), सरायकेला-खरसांवा जिले के गुमीदपुर, राजनगर तथा मतकामबेड़ा में मेले का आयोजन किया था. रांची जिले में राजकीयकृत मध्य विद्यालय सिलागांई चान्हो तथा जमशेदपुर के उलियान स्थित शहीद निर्मल महतो समाधि मैदान में मेले का आयोजन किया था.
नक्सल प्रभावित इलाकों में कैंप और चयनित युवक
फोकस एरिया चयनित युवक
ललपनिया (बोकारो) 460
पेसरार (लोहरदगा) 211
बनालात (गुमला ) 461
महाबुआंग (सिमडेगा ) 259
चांडिल (सरायकेला-खरसांवा) 325
मनातू (डालटनगंज) 345
टुंडी (धनबाद) 363
काठीकुंड (दुमका) 313
रनिया (खूंटी) 231
भंडरिया (गढ़वा) 148
सिमरिया (चतरा) 101
देवरी (गिरिडीह) 149
सुंदर पहाड़ी (गोड्डा) 19
रोजगार मेला का दायरा बढ़ाया गया है. विभाग ने वैसे एरिया को भी फोकस किया है, जहां के युवक भटके हुए हैं. वहां रोजगार होगा, तो युवा अपने काम में लगेंगे. इसके लिए विभाग ने चालू वित्तीय वर्ष में अप्रैल से लेकर सितंबर माह तक 14 जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कैम्प का आयोजन किया था. इसका असर अच्छा रहा. युवक नौकरी करने के लिए आगे आये. इस तरह का आयोजन आगे भी होता रहेगा. इसका दायरा भी बढ़ाया जायेगा.
राज पलिवार, मंत्री, श्रम नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement