27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रेम की ताकत से मिट जाती हैं भिन्नताएं

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा प्रेम में बदलाव लाने की ताकत है़ इसकी अद्भुत शक्ति से विविधताएं घुल-मिल जाती हैं. इससे नयी उमंग और नयी ऊर्जा का संचार भी होता है़ उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म के संबंध में बाइबल (मत्ती रचित सुसमाचार) में लिखा है – देखो, एक कुंवारी गर्भवती […]

रांची : कार्डिनल तेलेस्फोर पी टोप्पो ने कहा प्रेम में बदलाव लाने की ताकत है़ इसकी अद्भुत शक्ति से विविधताएं घुल-मिल जाती हैं. इससे नयी उमंग और नयी ऊर्जा का संचार भी होता है़
उन्होंने कहा कि यीशु के जन्म के संबंध में बाइबल (मत्ती रचित सुसमाचार) में लिखा है – देखो, एक कुंवारी गर्भवती होगी और पुत्र प्रसव करेगी, उसका नाम एम्मानुएल रखा जायेगा, जिसका अर्थ है- ‘ईश्वर हमारे साथ है़’ उन्होंने कहा कि ईश्वर का सारी मानव जाति के साथ होना अपने-आप में आनंद का सुसमाचार है़ वह भेदभाव के बिना सब लोगों में वास करते हैं.
वह प्रेम हैं. दुर्भाग्यवश प्रेम के अभाव में मानव हृदय घायल व पीड़ित दिखने लगा है़ असहिष्णुता, मतभेद, असमानता, विभाजन व हिंसा का लगातार बढ़ते जाना प्रेम की कमी को दर्शाता है़ वह रांची धर्मप्रांत के लोहरदगा में आयोजित अंतरकलीसियाई क्रिसमस मिलन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे़ उन्होंने कहा कि कलात्मक और आधुनिक चरनी आकर्षण का केंद्र बनती है, पर क्या वह हमारे हृदयों के मरुस्थल में प्रेम की सरिता बहा सकेगी? इसलिए ख्रीस्त जन्म पर्व की पुकार है कि हम चरनी के समक्ष आकर बाइबल में वर्णित गड़ेरियों और राजाओं की मनोभावनाओं को अपनाये़ं
नाटक से मोह मन : सीएनआइ संत थॉमस चर्च डोरंडा की क्रिसमस गैदरिंग में संडे स्कूल के बच्चों ने यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन कर लोगों का मन मोह लिया़ वहीं, डायसिस ऑफ छोटानागपुर यूथ मूवमेंट ने कैरोल प्रतियोगिता का आयोजन किया. विजेताओं को पुरस्कृत किया गया़ जीसस कॉल्स के जबलून मुर्मू व रेव्ह केएम फिलिप ने क्रिसमस का संदेश दिया़
जीइएल चर्च पत्थलकुदवा
जीइएल चर्च पत्थलकुदवा के क्रिसमस मिलन समारोह में रेव्ह प्रमोद चंद लकड़ा ने क्रिसमस का संदेश दिया़ बच्चों ने यीशु के जन्म से संबंधित नाटक का मंचन किया़ कई नृत्य भी प्रस्तुत किये़ माता समाज ने भी विशेष क्रिसमस गीत गाया़ इस अवसर पर रेव्ह उत्तम मिंज, जीवन लकड़ा, सुगड़ बागे, सुभाष तिर्की, फिलिप मिंज, आनंद सिंह, विंसेंट टोपनो, मुकुट गुड़िया, डेविड एक्का, जुनस सोय, संदीप सिंह, विवेक लकड़ा, प्रणव मुंडू, रवि सिंह, नीलम बारला, एवलीना कुजूर, सोसन तिर्की व अन्य मौजूद थे़
डिवाइन सेवियर चर्च
डिवाइन सेवियर चर्च भीठा की क्रिसमस गैदरिंग मोंटफोर्ट स्कूल, चिरगा टोली में हुई़ उर्सुलाइन धर्मसमाज की प्रोविंशियल सिस्टर शुचिता खलखो ने कार्यक्रम का उदघाटन किया़ वहीं, फादर ललित केरकेट्टा ने चरनी की आशीष की़ इस अवसर पर कैरोल व क्रिसमस नृत्य प्रतियोगिता भी हुई़ कैरोल में मिसिर गाेंदा व नृत्य में गांधी नगर यूनिट ने प्रथम पुरस्कार जीता़ प्रतियोगिता में सभी सात यूनिट के प्रतिभागी शामिल हुए़ स्कूल परिसर में क्रिसमस मेला भी लगाया गया, जिसमें व्यंजनों व क्रिसमस आइटम्स के 20 स्टॉल लगे थे़ आयोजन में ब्रदर पी कंडुलना, ब्रदर प्रदीप होरो, एडमंड डांग विनीत रुंडा व अन्य ने अहम भूमिका निभायी़
फादर एग्नेल स्कूल, डिबडीह
फादर एग्नेल स्कूल डिबडीह में आदिवासी एकता मंच का सर्व कलीसियाई क्रिसमस मिलन हुआ, जिसमें पूर्व शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की, फादर स्टेनली परेरा, पास्टर मनबहाल होरो, रेव्ह निझर झरिया एक्का व मानवाधिकार कार्यकर्ता ग्लैडसन डुंगडुंग ने क्रिसमस की शुभकामनाएं दी़ विभिन्न टोला के सदस्यों ने नृत्य व गीत पेश किये़ आयोजन में बोनीफास एक्का, अमोस मिंज व अन्य ने योगदान दिया़ देर शाम कैरोल प्रतियोगिता शुरू हुई.
सत्यभारती, पुरुलिया रोड
सत्यभारती, पुरुलिया रोड की क्रिसमस गैदरिंग में कैरोल प्रतियोगिता हुई, जिसमें रिडेंशन बैंड ने ‘है समा…’ और ‘आये हैं हम…’ गीत के साथ प्रथम पुरस्कार जीता़ वहीं सामर्थ्य बैंड को द्वितीय व डिबडीह संडे स्कूल को तृतीय स्थान मिला़ नृत्य में डिबडीह संडे स्कूल को पहला, विकास मांझी को दूसरा, एमटीएल को तीसरा, फोटोग्राफी में उपेंद्र कुमार को पहला, आशीष कुजूर को दूसरा, राजन टोप्पो को तीसरा, कार्ड मेकिंग में बिरहन थापा को पहला, मोहक राज को दूसरा, अनन्या राय को तीसरा और पोस्टर मेकिंग में संगीता किंडो को पहला ओर करमी मांझी को दूसरा पुरस्कार मिला़ मौके पर हेमंत टोप्पो, चंदू प्रसाद, रोहित आदि थे.
संत मरिया महागिरजाघर
संत मरिया महागिरजाघर की पारिवारिक क्रिसमस गैदरिंग में फादर थियोडोर टोप्पो ने कहा कि यीशु के जन्म ने दुनिया में बड़ा परिवर्तन लाया़ ईश्वर इंसान बने, ताकि इंसान ईश्वर बन जाये़ यीशु का जन्मोत्सव एक-दूसरे के प्रति प्रेम, शांति, भाईचारा, दया व सहानुभूति का संदेश देता है़ यदि क्रिसमस को जियेंगे, तो यह धरा भी स्वर्ग बन जायेगी़ इस अवसर पर विभिन्न टोला के सदस्यों ने क्रिसमस के गीत प्रस्तुत किये़ ‘टुकुर, टुकुर देखेला..’, ‘मरियम कर कोरा में..’, ‘शीत पानी झरय..’ व ‘जिंगल बेल्स जिंगल बेल्स..’ से परिसर देर शाम तक गूंजता रहा़
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च
एनडब्ल्यूजीइएल चर्च के रांची कांग्रीगेशन यूथ ऑर्गनाइजेशन ने मेंजर कैरोल कंपिटिशन आयोजित की, जिसमें राजधानी के 11 बैंड ने हिस्सा लिया़ इस अवसर पर मुख्य अतिथि एडीजीपी रेजी डुंगडुंग ने कहा कि कई बार नहीं जानने के कारण भी गलतफहमियां पैदा होती हैं. मसीहियों की यह कमजोरी है कि वे दूसरों से बहुत खुल नहीं पाते़ इससे कई तरह की गलतफहमियां पनपती हैं. सिर्फ अपनों तक सीमित न रहें, दूसरों तक भी पहुंचे़ चर्च के यवाुओं को राज्य के लिए बहुत कुछ करना है़ उन्होंने कहा कि मसीहियत एक जीवनशैली है़ बिशप दुलार लकड़ा ने कहा कि गीत- संगीत में बड़ी शक्ति है़ बाइबल में इसकी कई जगहों पर चर्चा है़
पीएनबी का क्रिसमस मिलन समारोह
पंजाब नेशनल बैंक का क्रिसमस मिलन समारोह रविवार को संत अलोईस प्रेक्षागृह में संपन्न हुआ. इस मौके पर अपर पुलिस महानिदेशक रेजी डुंगडुंग ने कहा कि क्रिसमस प्रेम का संदेश देता है. उन्होंने कहा कि प्रभु यीशु के दिखाये गये रास्ते का अनुपालन करना ही सामाजिक समरसता को मजबूत करना है. मौके पर बैंक के सहायक महाप्रबंधक दीपक श्रीवास्तव, गिरीश कोहली, एचके चौधरी, अखिल भारतीय बैंकिंग ऑफिसर्स महासंघ के शिगुन उरांव आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें