19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्राइबल इंटरप्रेन्योर्स कॉन्क्लेव : ट्राइबल उद्यमिता अपनायें, सरकार हर संभव सहयोग करेगी : लुईस मरांडी

झारखंड इनोवेशन लैब का लोगो व वेबसाइट लांच रांची : झारखंड सरकार जनजातीय समुदायों को उद्यमिता अपनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी. इसके लिए झारखंड इनोवेशन लैब बना है. कई भी व्यक्ति यहां उद्यमिता का आइडिया लेकर आ सकता है. सरकार उन्हें परामर्श, आर्थिक व अन्य प्रकार की सहायता करेगी. यह बातें शुक्रवार को […]

झारखंड इनोवेशन लैब का लोगो व वेबसाइट लांच
रांची : झारखंड सरकार जनजातीय समुदायों को उद्यमिता अपनाने के लिए हर संभव सहयोग करेगी. इसके लिए झारखंड इनोवेशन लैब बना है. कई भी व्यक्ति यहां उद्यमिता का आइडिया लेकर आ सकता है.
सरकार उन्हें परामर्श, आर्थिक व अन्य प्रकार की सहायता करेगी. यह बातें शुक्रवार को आइटी विभाग द्वारा झारक्राफ्ट के सहयोग से होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित ट्राइबल इंटरप्रेन्योर्स कॉनक्लेव में वक्ताओं ने कहा कही. इस कार्यक्रम में अलग-अलग क्षेत्रों में व्यवसाय करनेवाले जनजातीय समुदाय के उद्यमी भी सम्मिलित हुए थे, जिन्होंने अपना अनुभव साझा किया. कार्यक्रम में झारखंड इनोवेशन लैब का लोगो व वेबसाइट को मुख्य सचिव राजबाला वर्मा ने लांच किया.
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कल्याण मंत्री डॉ लुईस मरांडी ने कहा कि झारखंड में हर क्षेत्र में विकास हो रहा है. शिक्षा के क्षेत्र में कई विश्वविद्यालय बन गये. तीन-तीन नये मेडिकल कॉलेज बन रहे हैं. कौशल विकास से आदिवासियों के स्कील को बढ़ाया जा रहा है. मोमेंटम झारखंड से राज्य में निवेश बढ़ा रहा है.
आने वाले छह-सात माह में कई उद्योग लग जायेंगे, तब बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर मिलेंगे. उन्होंने कहा कि स्टार्ट अप इंडिया के तहत झारखंड के युवाओं खासकर आदिवासी युवाओं के लिए बेहतर अवसर है. उद्यमिता अपना कर वे स्वरोजगार कर सकते हैं और आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि जनजातीय समुदाय के लोग कम बोलते हैं, पर यह मंच उनके लिए एक अच्छा अवसर है. सरकार इन्हें हर क्षेत्र में मुख्य धारा में लाना चाहती है, चाहे रोजगार हो या उद्योग. विशिष्ट अतिथि राजबाला वर्मा ने कहा कि झारखंड में 15 से 35 वर्ष के युवाओं की आबादी लगभग एक करोड़ है.
इस युवा शक्ति की बदौलत झारखंड का नवनिर्माण करना है. इनके लिए स्वरोजगार, रोजगार एवं उद्यमिता के अवसर तलाशे जाने हैं. आदिवासी भी उद्योग लगाने के लिए प्रेरित हों, उनके लिए ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया है. उन्होंने कहा कि परिवर्तन के लिए सोच बदलने की जरूरत है. आप एक कदम आगे चलें, राज्य सरकार आपके लिए चार कदम आगे बढ़ेगी. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों को जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री लघु कुटीर उद्योग बोर्ड बना है.
ब्रांड रूसिका आज फैल रहा है : ब्रांड रूसिका के संचालक डोमेन टुडू ने बताया कि कैसे 10 हजार से शुरू हुई उनकी कंपनी का टर्नओवर आज एक करोड़ रुपये हो गया है. उन्होंने बताया कि अादिवासी आर्ट को लेकर उन्होंने वस्त्र डिजाइन किया और मार्केट में इसे लाया. देखते ही देखते इसकी मांग बढ़ने लगी.
टाटा स्टील जैसी कंपनियां रुसिका को अॉर्डर देने लगी. तसर सिल्क से लेकर अन्य प्रकार के वस्त्र डिजाइनर द्वारा तैयार किये जाते हैं. अब इसे पूरे देश में फैलाने की योजना है. 2020 तक 50 फ्रैंचाइजी दिये जायेंगे. मौके पर झारक्राफ्ट की सीइओ रेणु गोपीनाथ पेनिकर भी उपस्थित थीं.
नये सोच के लिए है इनोवेशन लैब
आइटी सचिव सत्येंद्र सिंह ने कहा कि झारखंड में यह अपने आप में एक अलग कार्यक्रम है, जहां आदिवासी उद्यमिता को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि नये आइडिया के लिए झारखंड इनोवेशन लैब बना है. जहां कोई भी नये आइडिया लेकर आ सकता है और सरकार फैसिलेटर का काम करेगी. फाइनेंस से लेकर अन्य प्रकार की सुविधाएं दी जायेंगी.
झारखंड इनवोशन लैब के सीइओ इरफान आलम ने कहा कि इनवोशन लैब यूनिक आइडिया है. जो नये स्टार्टअप को प्लेटफार्म देता है. रातू रोड रांची स्थित कार्यालय में कोई भी आकर कहे कि वह ये काम करना चाहता है. सरकार उन्हें पूरा सहयोग करेगी. उन्होंने इनोवेशन लैब के बारे में विस्तार से जानकारी दी.
लोगों को केवल ट्रेनिंग देने से कुछ नहीं होगा
कला मंदिर के संचालक अमिताभ घोष ने बताया कि कला मंदिर आदिवासी महिलाओं के स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कलाकृति तैयार करता है. उन्होंने कहा कि आदिवासी भविष्य की चिंता न कर केवल आज की चिंता करते हैं. उन्हें केवल ट्रेनिंग देने से कुछ नहीं होगा, बल्कि उन्हें फाइनेंस की सुविधा देकर स्वरोजगार के लिए आगे ले जाना होगा. स्थानीय उद्यमी प्रवीण कर्मकार ने अपनी संस्था द विंसी के बारे में बताया कि कैसे उन्होंने फाइन आर्ट को कैरियर बनाया और आज यह दुनिया भर में फैली हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें