23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा विधायक संजीव बोले : एमएलए हूं, इसलिए झूठा केस कर फंसाया गया

रांची : भाजपा विधायक संजीव सिंह ने पहली पाली में सदन में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और अपनी पीड़ा बतायी़ कहा कि 2017 मेें मेरे एक करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या हुई़ 10 महीने गुजर गये, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ़ मुझे झूठे केस में इसलिए फंसाया गया […]

रांची : भाजपा विधायक संजीव सिंह ने पहली पाली में सदन में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाया और अपनी पीड़ा बतायी़ कहा कि 2017 मेें मेरे एक करीबी राजीव रंजन सिंह उर्फ रंजय सिंह की हत्या हुई़ 10 महीने गुजर गये, लेकिन मामले में कुछ नहीं हुआ़
मुझे झूठे केस में इसलिए फंसाया गया कि मैं विधायक हूं. आम आदमी रहता, तो नहीं होता़ मैं दंश झेल रहा हूं. न्यायालय का सम्मान करता हू़ं मैं अपना पक्ष वहां रखूंगा़ विधायक ने स्पीकर दिनेश उरांव से कहा कि यह लोकतंत्र का मंदिर है़ आप हमारे अभिभावक हैं. मैं आपसे संरक्षण चाहता हू़ं मेरे साथ न्याय कीजिए़ स्पीकर ने कहा कि आपने अपनी बात रख दी है़
समय-समय की बात है़ भाजपा विधायक राज सिन्हा ने भी संजीव सिंह के पक्ष में अपनी बात रखी़ उधर चर्चा के क्रम में प्रतिपक्ष नेता हेमंत सोरेन ने कहा राज्य में विधायकों की यह स्थिति है़ विधायक अपनी पीड़ा बता रहे हैं, तो आम लोगों का क्या होगा़ कांग्रेस विधायक निर्मला देवी ने कहा कि वह बड़कागांव में कफन सत्याग्रह में बैठी थी़ं चिरूडीह में दिन-रात धरना चल रहा था, लेकिन पुलिस सुबह चार बजे गिरफ्तार करने पहुंची़ मेरे पति को झूठे मुकदमे में फंसाया गया़ फर्जी केस किया जा रहा है़ बेटे को भी फंसाया गया़ इस मामले में कांग्रेस विधायक आलमगीर आलम, इरफान अंसारी, बादल पत्रलेख द्वारा कार्य स्थगन का प्रस्ताव लाया गया था़ श्री आलम ने कहा कि योगेंद्र साव जेल में थे, तब भी उन्हें दूसरे मामले मेें फंसाया गया़
रांची. विधानसभा से झारखंड विवाह निबंधन विधेयक पास होने से राज्य में शादी के लिए निबंधन अनिवार्य हो गया है. इसके तहत विवाह संपन्न होने के एक वर्ष के अंदर विवाह का निबंधन कराना अनिवार्य होगा. निबंधन के लिए शुल्क मात्र 50 रुपये निर्धारित किया गया है.
गरीबी रेखा से नीचे के व्यक्तियों के लिए विवाह निबंधन शुल्क देय नहीं है. बिना उचित कारण के विवाह का अनिवार्य निबंधन न कराने की स्थिति में पांच रुपये प्रत्येक माह की दर से अधिकतम 100 रुपया विलंब शुल्क निबंधन के समय लिया जायेगा. परंतु गरीबी रेखा के नीचे के व्यक्तियों के लिए विलंब शुल्क देय नहीं है. विवाह निबंधक अपना कार्य मुख्य निबंधक विवाह सह उपायुक्त के नियंत्रण एवं निर्देश के अनुसार करेंगे. विवाह निबंधक के आदेश के खिलाफ मुख्य विवाह निबंधक सह उपायुक्त के समक्ष अपील की जा सकेगी.
रांची. कोर्ट फीस (झारखंड संशोधन) विधेयक पारित हो गया है. इस विधेयक के लागू होने से जनसाधारण को स्टांप की अनुपलब्धता की समस्या से मुक्ति मिलेगी. ऑनलाइन केस फाइलिंग के साथ ही कोर्ट का भुगतान भी ऑनलाइन किया जा सकेगा.
वैकल्पिक रूप से इलेक्ट्रॉनिक भुगतान का प्रावधान प्रारंभ हो जाने पर सरकार के स्टांप छपवाने पर व्यय कम किया जा सकेगा तथा जनता को कोर्ट फी अनुपलब्धता, जाली कोर्ट फीस आदि समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा. गौरतलब है कि कोर्ट फीस अधिनियम 1870 के तहत कोर्ट फी का भुगतान स्टांप के माध्यम से किया जाता है और कोर्ट फी के भुगतान के लिए कोई वैकल्पिक व्यवस्था नहीं है. इन स्टांपों को छपवाने में सरकार को बड़ी राशि व्यय करनी पड़ती है तथा स्वार्थी तत्वों द्वारा स्टांप की कालाबाजारी, जाली स्टांपों की बिक्री की जाती है. इससे राज्य एवं जनता को क्षति होती है.
कोल इंडिया : 46 अफसरों व डॉक्टरों को मिली प्रोन्नति
रांची़ कोल इंडिया लि. ने 15 विशेषज्ञ चिकित्सकों तथा 31 अन्य अधिकारियों को इ-7 से इ-8 ग्रेड में प्रमोट कर दिया है. इन अधिकारियों को यह प्रोन्नति इसी माह कोल भवन, कोलकाता में हुए साक्षात्कार के आधार पर मिली है.
प्रोन्नति पाने वाले विशेषज्ञ चिकित्सक
डॉ नंद कुमार त्रिवेदी, डॉ नीना वी नायक (डबल्यूसीएल), डॉ बीके सामल, डॉ एएन दास, डॉ एमके बेहरा, डॉ संजय दास, डॉ जीसी घोष (एमसीएल), डॉ एके पतेरिया, डॉ दिलीप सोनकुसारे, डॉ एके बेहरा (एसइसीएल), डॉ आइसी जायसवाल (बीसीसीएल), डॉ मंजुश्री सिंह, डॉ दीपक कुमार लालजी चौहान (सीसीएल), डॉ अमिता दास (इसीएल), डॉ आरके पाठक.
प्रोन्नति पाने वाले अन्य अधिकारी
कुमार राजीव रंजन (एसइसीएल), एपी विश्वकर्मा (एमसीएल), एसटी घोष (डबल्यूसीएल), पीवीकेआरएम राव (एसइसीएल), एसएस वेमुलाकोंडा (डबल्यूसीएल), बीसी राजकुमार (इसीएल), अनिल कुमार सिंह (सीसीएल), एके सक्सेना (सीआइएल), अारएम पंडा (एसइसीएल), एके पाढ़ी (एसइसीएल), डीजे नायक (सीआइएल), डीके पाणिग्रही (एमसीएल), सी जस्टर (अाइसीएल), एसपी दास (एसइसीएल), सूर्य कुमार सारंगी (एमसीएल), मंजुला शर्मा (सीआइएल), विनीता शरण (सीसीएल), किरण (सीएमपीडीआइ), संतोष कुमार सिंह (सीसीएल), सुनीता मेहता (सीसीएल), उमेश सिंह (सीसीएल), दीपक कुमार (एसइसीएल), पार्था भट्टाचार्य (सीसीएल), उदित प्रताप नारायण (बीसीसीएल),अजीत कुमार परिजा (एसइसीएल), अमृत टोपनो (सीसीएल), आहुति स्वेन (बीसीसीएल), प्लासिडस केरकेट्टा (इसीएल), पीसी सेठी, रश्मि दयाल व प्रवीण कुमार परिदा (सीसीएल).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें