रांची : शीतकालीन सत्र में भी शोर-शराबा थमने वाला नहीं है़ बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है़ कारण है कि झामुमो भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में संशोधन सहित स्थानीयता और धर्म स्वतंत्र विधेयक को मुद्दा बनायेगा और सरकार से जवाब मांगेगा़ सदन के बाहर और अंदर झामुमो भूमि अधिग्रहण कानून और स्थानीय नीति […]
रांची : शीतकालीन सत्र में भी शोर-शराबा थमने वाला नहीं है़ बुधवार को सदन की कार्यवाही हंगामेदार हो सकती है़ कारण है कि झामुमो भूमि अधिग्रहण कानून-2013 में संशोधन सहित स्थानीयता और धर्म स्वतंत्र विधेयक को मुद्दा बनायेगा और सरकार से जवाब मांगेगा़ सदन के बाहर और अंदर झामुमो भूमि अधिग्रहण कानून और स्थानीय नीति को रद्द करने की मांग पर अड़ा रहा सकता है़.
मंगलवार की देर शाम झामुमो विधायक दल की बैठक हुई़ इसमें तय किया गया कि पूरी मजबूती के साथ इन मुद्दों के साथ पार्टी डटेगी़ झामुमो की ओर से भूमि अधिग्रहण कानून और स्थानीय नीति के मुद्दे पर कार्य स्थगन लाया जा सकता है़ सत्र की कार्यवाही शुरू होते ही इन मुद्दों पर चर्चा की मांग करेगा़ .
सदन में तैयारी के साथ जाएं विधायक और मंत्री : रघुवर
रांची. एनडीए विधायक दल की बैठक मंगलवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री आवास में हुई. श्री दास ने विधायकों से कहा कि वे सदन की कार्यवाही के दौरान मौजूद रहें. विभागीय मंत्री सदन में पूरी तैयारी के साथ जाएं, ताकि सदस्यों को सभी सवालों का जवाब देकर संतुष्ट किया जा सके. सत्ता पक्ष ने विपक्ष से अपील की है कि सत्र का सदुपयोग करें.