रांची: राष्ट्रीय खादी एवं सरस मेला 22 दिसंबर 2017 से आठ जनवरी 2018 तक मोरहाबादी में लगेगा. उद्घाटन 22 दिसंबर को मुख्यमंत्री रघुवर दास शाम चार बजे करेंगे. इस मेला में एलआइसी, जीसीआइ, डाक विभाग, बीएसएनएल, नाबार्ड, आरबीआइ बैंकर्स, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, वन विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और उसकी अनुशंगी इकाई, कौशल विभाग, मानव संसाधन विभाग, कला सांस्कृतिक विभाग को भी स्टॉल लगाने का निर्देश दिया गया है.
खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष संजय सेठ ने सोमवार को संबंधित अधिकारियों के साथ मेला की तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक की. मेला परिसर में शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था रांची नगर निगम के द्वारा किया जायेगा. नगर निगम को मेला परिसर में ब्लीचिंग पाउडर, फॉगिंग मशीन एवं चूना का छिड़काव करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. कम से कम चार पानी टैंकर की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा आधार कार्ड बनाने की व्यवस्था रहेगी. हेल्प डेस्क में स्थायी दूरभाष की व्यवस्था बीएसएनएल द्वारा की जायेगी.
अध्यक्ष ने पुलिस की व्यवस्था खासकर महिला पुलिस की व्यवस्था सुनिश्चित कराने की निर्देश दिया. निगम द्वारा दो मोबाइल बाथरूम लगाये जायेंगे. अध्यक्ष ने बताया कि मेले में पिछली बार स्टॉल के दाम 7000 हजार रुपये थे. इस बार इसे बढ़ा कर 15000 हजार रुपये किये गये हैं. मेले में स्कूली बच्चों को घूमने का कोई भी पैसा नहीं लगेगा. अन्य बच्चों से भी पैसा नहीं लेने का निर्देश दिया गया. मेले में कोई भी व्यक्ति पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करे, इस पर विशेष ध्यान देने अौर 500000 थैला बंटवाने का निर्देश दिया. लोगों की सुविधा के लिए कचहरी चौक से मोरहाबादी मैदान तक मेले के दौरान आने-जाने के लिए ई-रिक्शा चलने की अनुमति दी गयी है. इस अवसर पर सीटी एसपी, एसडीओ, अपर समाहर्ता विधि व्यवस्था, खादी बोर्ड सचिव सहित जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के पदाधिकारी उपस्थित थे.