इससे पूर्व संस्था ने रविवार की रात में भी मेन रोड स्थित एकरा मस्जिद से लेकर अलबर्ट एक्का चौक तक सड़क किनारे सोये हुए गरीबों के बीच 50 कंबल बांटे थे़.
संस्था ने जिला प्रशासन से प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की अपील भी की़ कार्यक्रम में हाजी फिरोज, सरवर खान, अकीलुर्रहमान, गुल मोहम्मद गद्दी, सज्जाद इदरीसी, मंसूर चिश्ती, मो मेराज, हाजी सज्जाद, अरशद खान, मो मिन्हाज व मो समीउल्लाह सहित कई लोग उपस्थित थे़.