Advertisement
झारखंड : शिक्षक के घर शौचालय नहीं, तो रुकेगा वेतन पर जिला शिक्षा कार्यालय ही नहीं हुआ ओडीएफ
खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है रांची नगर निगम सुनील कुमार झा रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो गया है. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर दंड लिया जाता है. पर विडंबना है कि रांची जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में ही शौचालय नहीं है. जिला शिक्षा […]
खुले में शौच से मुक्त घोषित किया है रांची नगर निगम
सुनील कुमार झा
रांची : रांची नगर निगम क्षेत्र खुले में शौच से मुक्त हो गया है. खुले में शौच करते पकड़े जाने पर दंड लिया जाता है. पर विडंबना है कि रांची जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में ही शौचालय नहीं है. जिला शिक्षा कार्यालय परिसर में स्थित जिला शिक्षा पदाधिकारी, अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी व क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय में किसी में भी शौचालय नहीं है. कार्यालय के कर्मचारी लघुशंका के लिए कैंपस में खुले में इधर-उधर भटकते रहते हैं.
शौच के लिए तो कैंपस से बाहर ही जाना पड़ता है. शिक्षा विभाग की ओर से एक ओर शिक्षकों से घर में शौचालय बनाने व उसकी उपयोगिता सुनिश्चित कराने को कहा जा रहा है. इसके लिए शौचालय बनाने व इसकी उपयोगिता को लेकर शपथ पत्र देने को कहा गया है, जिसमें घर के पता के साथ शौचालय का फोटो संलग्न हो. ऐसा नहीं करने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी दी जारही है.
वहीं दूसरी अोर जिला शिक्षा कार्यालय में शौचालय ही नहीं बनवाया जा रहा.महिला कर्मियों के लिए आफत : जिला शिक्षा कार्यालय में प्रतिदिन कई शिक्षक, विद्यार्थी अपने काम से आते हैं. पिछले मंगलवार को श्री शिवनारायण कन्या पाठशाला की लगभग 200 से अधिक छात्राएं डीइओ से मिलने आयी थी. छात्राओं को लगभग दो घंटा कार्यालय परिसर में रहना पड़ा.
कैंपस स्थित कार्यालय में भी आधा दर्जन से अधिक महिला कर्मी कार्यरत हैं. कैंपस में शौचालय नहीं होने से महिलाओं को काफी परेशानी होती है. उन्हें कैंपस से बाहर सुलभ शौचालय में जाना पड़ता है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में डीइओ के लिए मात्र एक शौचालय है, जो उनके कक्ष से जुड़ा हुआ है. इसका उपयोग डीइओ करते हैं.
भवन मरम्मत पर लाखों खर्च : जिला शिक्षा कार्यालय में भले ही शौचालय नहीं हो, पर कार्यालय के रंगरोगन व मरम्मत पर कुछ वर्षों में लाखों रुपये खर्च हुए हैं. कैंपस के अंदर कुछ माह पूर्व ही पक्की सड़क बनायी गयी है. सभी कार्यालय तक जाने के लिए सड़क बनी, पर किसी कार्यालय में शौचालय नहीं. केवल बीआरसी भवन में अधिकारी व कर्मियों के लिए शौचालय है, उसकी स्थिति भी काफी खराब है.
जिला शिक्षा कार्यालय में शौचालय बनाने के लिए कुछ दिन पूर्व भवन निर्माण विभाग की ओर से प्रस्ताव मांगा गया था. उन्हें पूरी जानकारी दी गयी थी. इसके बाद आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई. शौचालय नहीं होने से लोगों को परेशानी तो होती है. कार्यालय परिसर में जल्द शौचालय बनाया जायेगा.
– रतन कुमार महावर, डीइओ, रांची
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement