Advertisement
विभिन्न मामलों में मिली गड़बड़ी, सीएम ने लिया गंभीरता से, पांच बीडीओ निलंबित, एक इंजीनियर का वेतन रोका
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को विभिन्न मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य के पांच बीडीओ को निलंबित करने का अादेश दिया है. इनमें केरेडारी, टोंटो, डुमरी, पदमा तथा बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हैं. बाघमारा के तत्कालीन बीडीओ को रिश्वत लेने के आरोप में सितंबर में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. वहीं […]
रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने गुरुवार को विभिन्न मामले में कार्रवाई करते हुए राज्य के पांच बीडीओ को निलंबित करने का अादेश दिया है. इनमें केरेडारी, टोंटो, डुमरी, पदमा तथा बाघमारा के प्रखंड विकास पदाधिकारी शामिल हैं. बाघमारा के तत्कालीन बीडीओ को रिश्वत लेने के आरोप में सितंबर में एसीबी ने गिरफ्तार किया था. वहीं लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा कार्यपालक अभियंता के वेतनवृद्धि पर रोक का आदेश दिया है.
बाघमारा के तत्कालीन बीडीओ किस्कू फिर निलंबित : मुख्यमंत्री ने बाघमारा के तत्कालीन प्रखंड विकास पदाधिकारी गिरिजा नंद किस्कू को फिर से निलंबित करने का आदेश दिया है. इनके न्यायिक हिरासत से मुक्त होने के बाद कार्मिक विभाग में योगदान देने की तिथि 22 नवंबर 2017 से योगदान को स्वीकृत करते हुए पुन: निलंबित करने का आदेश दिया गया है. श्री किस्कू को 50 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में 19 सितंबर 2017 को पुलिस अधीक्षक, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, धनबाद द्वारा गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में लिया गया था. श्री किस्कू पर धनबाद जिला के दलुडीह ग्राम पंचायत में 14वें वित्त आयोग की राशि से चापाकल निर्माण, कूप निर्माण (पेयजल) एवं चबूतरा निर्माण में सामग्री आपूर्ति का कार्य के भुगतान के विरुद्ध रिश्वत मांगने का आरोप है.
अनधिकृत रूप से अनुपस्थित हैं केरेडारी बीडीओ
सीएम ने हजारीबाग केरेडारी के प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन को अपने पद पर योगदान नहीं करने और विभाग में चिकित्सा के लिए अवकाश का आवेदन देकर अनधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहने पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. श्री चंदन 31 अगस्त 2017 से सात दिसंबर 2017 तक अनुपस्थित हैं. इनके खिलाफ सरकार ने झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम-9(1)(क) के तहत कार्रवाई की है. निलंबन अवधि तक इनका मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची निर्धारित किया गया है.
अगस्त से गायब हैं टोंटो बीडीओ : रघुवर दास ने पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के प्रखंड विकास पदाधिकारी पुष्पक रजक अपने पद पर योगदान कर चिकित्सा के लिए अवकाश का आवेदन देकर अनधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहने पर निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. यह चार अगस्त 2017 से अब तक अनुपस्थित हैं. सरकार ने इनके खिलाफ झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2016 के नियम-9(1)(क) के तहत कार्रवाई की है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची निर्धारित किया गया है.
डुमरी बीडीओ ने ग्रहण नहीं किया पदभार : श्री दास ने अनधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहने और प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी के पद पर योगदान एवं प्रभार ग्रहण नहीं करने पर गिरीडीह जिला में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी डुमरी रजनी रेजीना इंदवार को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग, रांची निर्धारित किया गया है.
पदमा बीडीओ ने नहीं दिया याेगदान : रघुवर दास ने अनधिकृत रूप से कार्य से अनुपस्थित रहने और प्रखंड विकास पदाधिकारी पदमा, हजारीबाग के पद पर योगदान एवं प्रभार ग्रहण नहीं करने पर हजारीबाग जिला में पदस्थापित प्रखंड विकास पदाधिकारी पदमा राकेश रंजन उरांव को निलंबित करते हुए विभागीय कार्रवाई करने का आदेश दिया है. निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्मिक, प्रशासनिक सुधार तथा राजभाषा विभाग रांची निर्धारित किया गया है.
कार्यपालक अभियंता ने नोटिस का नहीं दिया जवाब
मुख्यमंत्री रघुवर दास ने लघु सिंचाई प्रमंडल गढ़वा के कार्यपालक अभियंता राजकुमार प्रसाद की वेतनवृद्धि पर असंचयात्मक प्रभाव से रोक लगाते हुए सजा देने का आदेश दिया है. श्री प्रसाद पर मुख्य अभियंता लघु सिंचाई रांची द्वारा 30 मई 2016 को मासिक बैठक में दिये गये निर्देश का पालन नहीं करने, सांसद/विधायक/ जनप्रतिनिधियों की अनुशंसाओं के कार्यान्वयन से संबंधित प्रतिवेदन 14 जून 2016 को मुख्य अभियंता, लघु सिंचाई रांची को उपलब्ध नहीं कराने और बिना स्वीकृत अवकाश मुख्यालय से अनुपस्थित रहने का आरोप है. इन्होंने स्पष्टीकरण मांगे जाने पर उसका उत्तर भी नहीं दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement