19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रातू रोड : जहां जरूरी नहीं था, वहीं का कट बंद कर दिया, अब हो रही परेशानी

रांची : राजधानी की ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में फैसला हुआ था कि रातू रोड में रिलायंस फ्रेश (इंद्रपुरी) के सामने और मेट्रो गली के सामने के कट बंद नहीं होगा. इसके बावजूद बुधवार रात इंद्रपुरी और मेट्रो गली के सामने का कट बंद कर दिया गया. इससे गुरुवार को पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था […]

रांची : राजधानी की ट्रैफिक को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक में फैसला हुआ था कि रातू रोड में रिलायंस फ्रेश (इंद्रपुरी) के सामने और मेट्रो गली के सामने के कट बंद नहीं होगा. इसके बावजूद बुधवार रात इंद्रपुरी और मेट्रो गली के सामने का कट बंद कर दिया गया. इससे गुरुवार को पूरे दिन ट्रैफिक व्यवस्था अस्त-व्यस्त रही. गाड़ियों की लंबी कतार लगी रही. लोग जाम में फंसे रहे.

आलम यह था कि पिस्का मोड़ से रातू रोड चौक तक की दूरी तय करने में कार चालकों को घंटे भर लगे. मरीज लेकर जा रहे कई एंबुलेंस भी जाम में फंसे. सायरन बजाने के बाद भी एंबुलेंस को आगे निकलने की जगह नहीं मिल रही थी. इस इलाके के लोगों ने कहा कि ऐसी व्यवस्था से काफी परेशानी हो गयी है. स्कूल से लौटनेवाले बच्चों को भी परेशानी हुई. बच्चों को लेकर महिलाअों को सड़क पार करने में काफी दिक्कतें हुई. गाैरतलब है कि रातू रोड में अब तक नौ कट बंद किये गये हैं.

बड़ी आबादी है इलाके में : जानकारी के मुताबिक सुखदेवनगर, इंद्रपुरी, कटहल गोंदा, लोअर शिवपुरी, कृष्णानगर कॉलोनी सहित अन्य मुहल्ले इस इलाके में हैं. इसमें बड़ी आबादी रहती है. मुख्य सड़क से करीब दो किमी से भी अंदर तक आबादी बसी हुई है. यहां के लोग इंद्रपुरी मार्ग व मेट्रो गली से होकर ही आना-जाना करते हैं. लोगों का कहना है कि यहां के कट बंद हो जाने से बड़ी आबादी प्रभावित हो ग
यी है.
क्या था को-ऑर्डिनेशन कमेटी का निर्णय : 28 नवंबर को रांची नगर निगम में यातायात व्यवस्था सुधारने के लिए ट्रैफिक को-अॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हुई थी. इसमें निगम के अफसरों के साथ ही यातायात पुलिस के पदाधिकारी, चेंबर के पदाधिकारी सहित अन्य मौजूद थे. इसमें रातू रोड के संबंध में यह फैसला हुआ था कि दुर्गा मंदिर के सामने, मिनाक्षी सिनेमा हॉल गली, सुखदेवनगर थाना गली, मेट्रो गली, रिलायंस फ्रेश के सामने, ग्लैक्सिया मॉल के सामने के कट को छोड़ कर बाकी कट बंद कर दिये जायें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें