21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ओड़िशा के निर्दलीय विधायक जाॅर्ज तिर्की झामुमो में शामिल

रांची : ओड़िशा के विरमित्रापुर के निर्दलीय विधायक जॉर्ज तिर्की ने बुधवार को झामुमाे की सदस्यता ग्रहण की़ उन्होंने राजधानी में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का दामन थामा़ वे विरमित्रापुर के पंचायत और दूसरे जनप्रतिनिधियों के साथ राजधानी पहुंचे थे़. पार्टी नेता श्री सोरेन सहित दूसरे […]

रांची : ओड़िशा के विरमित्रापुर के निर्दलीय विधायक जॉर्ज तिर्की ने बुधवार को झामुमाे की सदस्यता ग्रहण की़ उन्होंने राजधानी में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के आवास में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी का दामन थामा़ वे विरमित्रापुर के पंचायत और दूसरे जनप्रतिनिधियों के साथ राजधानी पहुंचे थे़.

पार्टी नेता श्री सोरेन सहित दूसरे नेताओं ने श्री तिर्की काे माला पहनाकर स्वागत किया़ उल्लेखनीय है कि श्री तिर्की वर्ष 1995 में झामुमो की टिकट से विरमित्रापुर से विधायक रह चुके है़ं.

वह लंबे समय तक ओड़िशा में झामुमो के संगठन के कामकाज से जुड़े रहे है़ं इधर, पार्टी नेता श्री सोरेन ने कहा कि जाॅर्ज तिर्की के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती मिलेगी़ ओड़िशा में नये सिरे से संगठन को खड़ा किया जायेगा़ लोकसभा और विधानसभा में पार्टी की मजबूत दावेदारी होगी़ आदिवासियों के हक-अधिकार की आवाज श्री तिर्की बुलंद करेंगे़ श्री तिर्की ने कहा कि झामुमो से पुराना रिश्ता रहा है़ घर वापसी हुई है़ पूरी निष्ठा के साथ ओड़िशा में झामुमो को आगे बढ़ाने के लिए काम करेंगे़ मौके पर ओड़िशा झामुमो कमेटी के महेश हेंब्रम, सेबियन आइंद, पार्टी महासचिव विनोद पांडेय सहित कई पदाधिकारी और नेता मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें