कोतवाली पुलिस ने उनसे पूछताछ की. दोनों रांची के एक प्रतिष्ठित कॉलेज में कंप्यूटर आॅनर्स व भूगोल आॅनर्स के छात्र हैं. दोनों अपर बाजार में एक फ्लैट लेकर रहते है़ं एक छात्र तरुण कुमार गुमला तथा दूसरा छात्र विवेक कुमार पटना का रहनेवाला है़ उनलोगों ने कोतवाली पुलिस को बताया कि वे लोग मोरहाबादी जा रहे थे़ तेज गति से बाइक चलाने के कारण वे राज्यपाल के कारकेड में घुस गये. इसके पहले जब उन्हें पुलिसकर्मियों ने रोका, तो वे और तेज गति से बाइक भगाने लगे.
उन्हें लगा कि पुलिस वाले उन्हें पकड़ कर दंडित करेंगे. इधर, समाचार लिखे जाने तक दोनों को कोतवाली थाना में रखा गया था. कोतवाली इंस्पेक्टर श्यामानंद मंडल ने बताया कि पूछताछ के बाद पीआर बांड पर उन्हें छोड़ दिया जायेगा और ट्रैफिक नियम तोड़ने के मामले में उन पर जुर्माना किया जायेगा़