रांची: हरमू रोड में गाड़ीखाना चौक के पास डिवाइडर के बंद किये गये कट को दोबारा खोला जा सकता है. शनिवार शाम ट्रैफिक एसपी ने संजय रंजन सिंह ने चौक का निरीक्षण किया. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे. ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में कई कट बंद कर […]
रांची: हरमू रोड में गाड़ीखाना चौक के पास डिवाइडर के बंद किये गये कट को दोबारा खोला जा सकता है. शनिवार शाम ट्रैफिक एसपी ने संजय रंजन सिंह ने चौक का निरीक्षण किया. उनके साथ पथ निर्माण विभाग के इंजीनियर भी मौजूद थे.
ट्रैफिक एसपी ने बताया कि हरमू रोड में कई कट बंद कर दिये गये हैं, जिसकी वजह से कुछ बिंदुओं पर वाहनों का लोड बढ़ जा रहा है. इससे कई बार जाम लग जा रहा है और आमलोगों को परेशानी हो रही है. ऐसे में गाड़ीखाना चौक के कट को दोबारा खोलकर यह परीक्षण किया जायेगा कि वाहन चालकों को कितनी सहूलियत हो रही है. अगर कट खोलने से ट्रैफिक जाम की समस्या दूर होती है और आमलोगों को सहूलियत मिलेगी, तो इसे स्थायी रूप से खुला छोड़ा जा सकता है. संभवत: इस कट को शनिवार रात या रविवार को ट्रायल के तौर पर खोला जा सकता है.
राज्य सरकार उत्साहित, जमशेदपुर समेत दूसरे शहरों में भी लागू होगी नयी यातायात व्यवस्था
रांची. राजधानी रांची में लागू की गयी नयी ट्रैफिक व्यवस्था के परिणाम से सरकार उत्साहित है. अब जमशेदपुर समेत राज्य के अन्य शहरों में भी इस व्यवस्था की लागू करने की तैयारी की जा रही है, जहां पर जाम की ज्यादा समस्या है. इस क्रम में शनिवार को मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जमशेदपुर के डीसी व एसएसपी को ट्रैफिक सुधार के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चलाने का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने कहा कि शहर की सड़कों से अनावश्यक कट को बंद किया जाये. सीट बेल्ट व बिना हेलमेट पहनकर चलनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. वाहन मालिकों के घर पर चालान भेजा जाये. अवैध पार्किंग करनेवाले वाहनों का भी चालान काटा जाये. मुख्यमंत्री ने जमशेदपुर के डीसी व एसएसपी से ट्रैफिक सुधार को लेकर प्लान भी मांगा है. कहा है कि अब भी जमशेदपुर में बच्चे बिना हेलमेट के वाहन चला रहे हैं. सड़क पर ही गाड़ियां खड़ी की जा रही है.
प्रभात खबर में ट्रैफिक सुधार पर परिचर्चा आज
शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम और सामान्य बनाने को लेकर रविवार दिन के 11:00 बजे से कोकर स्थित प्रभात खबर कार्यालय सभागार में परिचर्चा अयोजित की गयी है. परिचर्चा में हर वर्ग से लाेगाें काे बुलाया गया है. नगर विकास मंत्री सीपी सिंह भी इसमें शामिल हाेंगे. .