Advertisement
जहां जाम नहीं लगता था, वहां भी बंद कर दिये कट
रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शहर की सड़कों के गैरजरूरी कट बंद करने का काम चल रहा है. इसी कड़ी मूें हरमू रोड में कार्तिक उरांव चौक और हरमू सब स्टेशन के पास के कट भी बंद कर दिये ये हैं. इससे सब स्टेशन के पीछे और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों की परेशानी […]
रांची: मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद शहर की सड़कों के गैरजरूरी कट बंद करने का काम चल रहा है. इसी कड़ी मूें हरमू रोड में कार्तिक उरांव चौक और हरमू सब स्टेशन के पास के कट भी बंद कर दिये ये हैं. इससे सब स्टेशन के पीछे और हरमू हाउसिंग कॉलोनी के लोगों की परेशानी बढ़ गयी. आमलोगों का कहना है कि इन दो स्थानों पर जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होती थी. इसके बावजूद यहां के कट को बंद किया जाना समझ से परे है.
कट बंद होने से पहले सब स्टेशन के पीछे रहनेवाले लोग आसानी से कट के बीच से गाड़ी मोड़कर रातू रोड और किशोरगंज की ओर चले जाते थे. लेकिन अब इन लोगों को सहजानंद चौक से घूमकर वापस आना पड़ रहा है. यही स्थिति हरमू हाउसिंग कॉलोनी के रहनेवालों की है. पहले हरमू हाउसिंग कॉलोनी से लोग कार्तिक उरांव चौक पारकर सड़क के दूसरी ओर पहुंच जाते और आराम से सहजानंद चौक या कडरू जाने के लिए सहजानंद चौक से मुड़ जाते थे. अब इन लोगों को हरमू पुल के समीप से गाड़ी मोड़कर वापस सहजानंद चौक की ओर आना पड़ रहा है.
गाड़ीखाना व किशोरगंज चौक के कट बंद करने से परेशानी
किशोरगंज चौक और गाड़ीखाना चौक के कट को बंद किये जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. इससे शनि मंदिर चौक पर वाहनों का दबाव बढ़ गया है. गुरुवार को भी यहां लोगों की परेशानी साफ दिखी. स्कूल बसों से उतरे बच्चे तो किसी तरह से परिजनों के साथ डिवाइडर पर चढ़कर पार हो रहे थे. दोपहर दो बजे यहां अपने बच्चे को लेने पहुंची अपर बाजार निवासी संगीता जायसवाल ने कहा कि कट को बंद होने से परेशानी बढ़ गयी है. बच्चे सड़क की दूसरी ओर उतर रहे हैं. हम उन्हें गोद में उठाकर डिवाइडर पर रख रहे हैं, लेकिन कोई भी वाहन चालक बच्चों को देखने के बावजूद रफ्तार धीमी नहीं कर रहा है.
स्कूली बच्चों को हो रही है सबसे ज्यादा परेशानी
स्कूल आने-जाने के दौरान छोटे बच्चों को विशेष परेशानी हो रही है. पहले अभिभावक बच्चों को स्कूल बस में चढ़ाने और वापस छुट्टी के दौरान स्टॉपेज से घर लेकर जाने के लिए अराम से कट के जरिये सड़क के दूसरी ओर चले जाते है. अब उन्हें बच्चों को गोद में उठाकर डिवाइडर पार कराना पड़ रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement