28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक साल में ही भवन हुआ जजर्र

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर के पीछे अवस्थित अरगोड़ा थाने का निर्माण पुलिस हाउसिंग निगम ने पिछले वर्ष 2013 में कराया था. भवन के निर्माण में 74.72 लाख रुपये की लागत आयी थी. एक साल में ही थाने के स्थिति जजर्र होने लगी है. प्रथम तल्ले पर अवस्थित दो […]

रांची: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धौनी के घर के पीछे अवस्थित अरगोड़ा थाने का निर्माण पुलिस हाउसिंग निगम ने पिछले वर्ष 2013 में कराया था. भवन के निर्माण में 74.72 लाख रुपये की लागत आयी थी. एक साल में ही थाने के स्थिति जजर्र होने लगी है.

प्रथम तल्ले पर अवस्थित दो बैरक कई जगह से क्रेक कर गये हैं. थाने की सीढ़ी की दीवार भी क्रेक है. पुलिसकर्मियों के अनुसार बाथरूम में एक जगह प्लास्टर नहीं किया हुआ है. इस कारण बरसात के दिन में पानी टपकता है.

गौरतलब है कि राष्ट्रपति शासन के दौरान राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार ने 15 फरवरी 2013 में पुलिस हाउसिंग निगम द्वारा नवनिर्मित अरगोड़ा, लोअर बाजार व चुटिया थाने का उदघाटन किया था. इधर नवनिर्मित चुटिया व लोअर बाजार थाने की स्थिति थोड़ी ठीक है. लोअर बाजार थाना राज्य का एक मात्र ऐसा थाना जिसमें लिफ्ट की सुविधा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें