रांची: झारखंड प्रदेश राजद का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को रांची में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद का संगठन किसी भी राजनीतिक दल से कमजोर नहीं है. आज भी हमारे कार्यकर्ता राज्य के हर क्षेत्र में हैं. पार्टी ने दो महीने […]
रांची: झारखंड प्रदेश राजद का प्रदेश स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को रांची में संपन्न हुआ. सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश राजद अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने की. उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि राजद का संगठन किसी भी राजनीतिक दल से कमजोर नहीं है. आज भी हमारे कार्यकर्ता राज्य के हर क्षेत्र में हैं. पार्टी ने दो महीने के भीतर पंचायत स्तर तक सांगठनिक विस्तार का लक्ष्य रखा है.
राजद प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि हर बूथ पर 10-10 महिलाओं और युवाओं को जोड़ा जायेगा. 15 दिनों में प्रदेश व जिला स्तर पर कमेटी का विस्तार कर लिया जायेगा. पार्टी ने तीन महीने में पांच लाख नये सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा है. बैठक में लालू प्रसाद की सुरक्षा में कटौती करने के फैसले की निंदा की गयी. साथ ही पूर्व की तरह सुरक्षा व्यवस्था बहाल करने की मांग की गयी.
राजद की वेबसाइट लांच : प्रदेश अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवी ने बुधवार को पार्टी के वेबसाइट की लांचिंग की. वेबसाइट पर पार्टी से संबंधित सभी जानकारियां उपलब्ध रहेंगी. इस पर ऑनलाइन सदस्य बनाने की भी व्यवस्था की गयी है.
महंगाई से जनता त्रस्त, सरकार मस्त : अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है. रोजमर्रा के सामान की महंगाई से जनता त्रस्त है. थोक मुद्रास्फीति छह माह के उच्च स्तर पर है. अक्तूबर महीने में खाद्य पदार्थों की महंगाई दोगुनी हुई. उन्होंने कहा कि सरकार के नोटबंदी और जीएसटी के निर्णय ने देश की अर्थव्यवस्था को खोखला कर दिया है. राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो चुकी है. बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरिनाथ सिंह, पूर्व विधायक संजय सिंह यादव, पूर्व सांसद मनोज कुमार, जर्नादन पासवान, रामचंद्र सिंह चेरो, आबो देवी, डॉ मनोज कुमार, अर्जुन यादव, राम कुमार यादव, सतरूपा पांडेय, अनिल सिंह आजाद, हाजी जुबैर, मिनाक्षी देवी, शंभु चंद्रवंशी, लक्ष्मण यादव,आबिद अली समेत जिला अध्यक्ष समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.