28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभात खबर का प्रेमसंस मुहल्ला इवेंट हातमा के गिरिजा अपार्टमेंट में, विकास की फैमिली बनी नंबर वन

रांची: प्रभात खबर का प्रेमसंस मुहल्ला इवेंट रविवार को हातमा स्थित गिरिजा अपार्टमेंट के ब्लॉक बी में आयोजित हुआ. फन व मस्ती भरे इस आयोजन में पूरे अपार्टमेंट के लोगों ने उत्साह से भाग लिया. इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग, डांस, बैलून फोड़ो प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया. किशोरियों अौर महिलाअों के […]

रांची: प्रभात खबर का प्रेमसंस मुहल्ला इवेंट रविवार को हातमा स्थित गिरिजा अपार्टमेंट के ब्लॉक बी में आयोजित हुआ. फन व मस्ती भरे इस आयोजन में पूरे अपार्टमेंट के लोगों ने उत्साह से भाग लिया. इस मौके पर बच्चों के लिए ड्राइंग, डांस, बैलून फोड़ो प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया गया.

किशोरियों अौर महिलाअों के लिए भी डांस, मेमोरी गेम, फैशन शो आदि आयोजित हुआ. पुरुषों ने भी इन मनोरंजक इवेंट्स में हिस्सा लिया. इस अवसर पर विकास अग्रवाल के परिवार को फैमिली नंबर वन चुना गया. इस आयोजन के मुख्य प्रायोजक प्रेमसंस मोटर्स, सह प्रायोजक प्रेमसंस होंडा अौर गिफ्ट प्रायोजक लवसंस मॉल थे. कार्यक्रम में प्रेमसंस होंडा के दीपक वर्मा, लव संस मॉल के मोजिबल अौर प्रेमसंस मोटर बरियातू के कुमार अभिषेक मौजूद थे.

इवेंट्स के विजेता
ड्राइंग (जूनियर): स्वरा प्रतीक, मुस्कान अग्रवाल, प्रियांशी अग्रवाल़ सांत्वना पुरस्कार नवनीत को.
ड्राइंग (सीनियर): प्रियांशी सिंह, कोयना चटर्जी, पलक अग्रवाल.
डांस : पलक अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल, स्वरा प्रतीक. सांत्वना पुरस्कार अग्निज मुखर्जी को.
डांस एंड फ्रिज : पलक अग्रवाल, याशिका अग्रवाल, दिव्या अग्रवाल.
बॉल बैलेंसिंग : शालिनी शर्मा, संगीता कुमारी, चंद्रा चटर्जी,
कॉइन बैलेंसिंग : प्रथम शर्मा, धीरज, दिव्येंदु.
बैलून फोड़ : रितम शर्मा, प्रियांगी सिंह, नीलेश.
पासिंग द बॉल (पुरुष): राहुल, दिव्येंदु, धीरज.
फैशन शो : शालिनी शर्मा, मीनाक्षी भगत, संगीता कुमारी.
पासिंग द बॉल (किड्स) : अभिराज, प्रज्ञा सिंह, वैष्णवी.
मेमोरी गेम : निधि अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, सोनाली बजाज.
विशेष पुरस्कार (किड्स) : अभिराज, शान्वी.
विशेष पुरस्कार बेस्ट कपल : दीपक शर्मा, शालिनी शर्मा.
म्यूजिकल चेयर (पुरुष) : प्रथम शर्मा, धीरज, पार्थव.
विशेष पुरस्कार (झूमर डांस) : शालिनी शर्मा.
डमसरा : पंचायतनामा ग्रुप पार्थव अौर गौतम.
प्रेमसंस मोटर ग्रुप संगीता अौर दिव्येंदु.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें