Advertisement
आइटीआइ अनुदेशकों की 50 दिनों से जारी हड़ताल समाप्त
रांची : बिहार राज्य अराजपत्रित संघ (आइटीआइ) की ओर से जारी हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. राज्य भर के आइटीआइ अनुदेशकों की हड़ताल पिछले 50 दिनों से जारी थी. संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव कमलेश रविदास और उपाध्यक्ष साधु प्रधान ने शुक्रवार को हड़ताल समाप्त करने के मसौदे पर हस्ताक्षर किये. श्रम […]
रांची : बिहार राज्य अराजपत्रित संघ (आइटीआइ) की ओर से जारी हड़ताल शुक्रवार को समाप्त हो गयी. राज्य भर के आइटीआइ अनुदेशकों की हड़ताल पिछले 50 दिनों से जारी थी. संघ के अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद सिंह, महासचिव कमलेश रविदास और उपाध्यक्ष साधु प्रधान ने शुक्रवार को हड़ताल समाप्त करने के मसौदे पर हस्ताक्षर किये.
श्रम नियोजन और प्रशिक्षण विभाग के उच्चाधिकारियों की उपस्थिति में हड़ताल की अवधि तक नो वर्क-नो पे की शर्त को शिथिल करने पर सहमति बनी. हालांकि विभागीय मंत्री, सचिव और अन्य की तरफ से हड़ताल को पहले ही अवैध घोषित किया जा चुका था.
ग्रेड पे बढ़ाने और अन्य सुविधा की कर रहे थे मांग
अनुदेशक पुनरीक्षित वेतनमान देने, ग्रेड पे बढ़ाने, प्रोन्नति और अन्य सुविधाएं देने की मांग को लेकर हड़ताल पर थे. इनकी हड़ताल से आइटीआइ के दूसरे और चौथे सेमेस्टर के बच्चों की प्रायोगिक परीक्षा का अंक भी शून्य करने का मामला आया था. सरकार ने जल्द इस त्रुटि को सुधारने का निर्णय लिया था. यहां यह बताते चलें कि हड़ताल की वजह से नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग (एनसीवीटी) की परीक्षा में प्रायोगिक परीक्षा का अंक नहीं जोड़ा गया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement