19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मंदिर विवाद में रुका रांची नगर निगम भवन का काम

रांची : कचहरी रोड में प्रस्तावित रांची नगर निगम भवन का काम हनुमान मंदिर के कारण अटक गया है. आरआरडीए भवन और समाहरणालय भवन के बीच में डेढ़ एकड़ में रांची नगर निगम का नया भवन जुडको द्वारा बनाया जाना है. इसी परिसर के 600 वर्ग फीट में मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर बना हुआ है. पिछले […]

रांची : कचहरी रोड में प्रस्तावित रांची नगर निगम भवन का काम हनुमान मंदिर के कारण अटक गया है. आरआरडीए भवन और समाहरणालय भवन के बीच में डेढ़ एकड़ में रांची नगर निगम का नया भवन जुडको द्वारा बनाया जाना है. इसी परिसर के 600 वर्ग फीट में मनोकामनापूर्ण हनुमान मंदिर बना हुआ है. पिछले दिनों जिला प्रशासन द्वारा इस परिसर में बैठे वेंडर्स को हटा दिया गया था. पर मामला मंदिर को लेकर अटक गया है.
वेंडर्स द्वारा वहां मंदिर बचाओ समिति बनायी गयी है. समिति के संयोजक लखपति कुमार कहते हैं कि किसी भी हालत में मंदिर नहीं हटाने देंगे. गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा आरआरडीए भवन के ठीक बगल में मंदिर परिसर के लिए जगह चिह्नित की गयी है. वहां शेड भी लगा दिया गया है, ताकि मंदिर को स्थानांतरित किया जा सके. पर लखपति कहते हैं कि 1976 से यह मंदिर यहीं पर है. इसे कैसे हटाया जा सकता है. प्रत्येक मंगलवार को यहां भंडारा होता है.
रामनवमी के दौरान यहां से शोभायात्रा भी निकाली जाती है. भवन कैसे बनेगा यह सवाल पूछे जाने पर वह कहते हैं कि मंदिर को छोड़कर सामने से दोनों ओर प्रवेश व निकासी द्वार जुडको बनवा ले. फिर मंदिर के पीछे से भवन का निर्माण करें तो कोई एतराज नहीं है. प्रशासन जबरन मंदिर तोड़ना चाहती है.
तैयार हो चुका है नक्शा : जुडको प्रबंधन का कहना है कि नक्शा तैयार हो चुका है. जितनी जगह उसमें मंदिर के लिए अन्यत्र जगह भी तय की गयी है. ऐसे में मंदिर स्थानांतरित किये बिना भवन नहीं बन सकता है. फिलहाल स्थिति यह है कि काम बंद है. जुडको के लोग जब भी काम करने जाते हैं, वहां हंगामा खड़ा हो जाता है. मंदिर बचाओ समिति ने एक प्रवेश द्वार पर ताला जड़ दिया है. दूसरी ओर पीछे के रास्ते कुछ वेंडर पुन: टेबल लगाकर अपनी दुकान खोल चुके हैं.
रांची नगर निगम भवन 48 करोड़ की लागत से बनेगा
तीन जुलाई 2017 को मुख्यमंत्री रघुवर दास व नगर विकास मंत्री सीपी सिंह ने रांची नगर निगम भवन, बिरसा मुंडा स्मृति पार्क व बड़ा तालाब सौंदर्यीकरण के काम का शिलान्यास किया था. सिंघर इंटरप्राइजेज को यह काम मिल है. रांची नगर निगम के नये भवन का निर्माण आरअारडीए भवन के बगल में होगा. 48 करोड़ की लागत से इस भवन का निर्माण होगा.
रांची नगर निगम भवन में दो तल्ले में पार्किंग की व्यवस्था होगी. साथ ही आमलोगों के कामकाज ग्राउंड फ्लोर पर कराने के लिए अलग-अलग कियोस्क बनाये जा रहे हैं. निगम बोर्ड की बैठक के लिए अलग हॉल का निर्माण होगा. कुल जी प्लस सिक्स भवन बनेगा. इसमें दो भवन जुड़े होंगे. मेयर से लेकर विभिन्न पदाधिकारियों के अलग-अलग चेंबर होंगे.
निगम भवन में आमलोगों के लिए एक स्वागत कक्ष भी बनेगा. जहां पेयजल की भी सुविधा होगी. लोग जन्म, मृत्यु प्रमाण पत्र, पेयजल कनेक्शन, होल्डिंग, नक्शा आवेदन, पानी टैंकर, सफाई आदि की समस्या को लेकर रोजाना नगर निगम में आते हैं. पर उन्हें बैठने तक की जगह नहीं मिलती. नये भवन में वेटिंग हॉल भी होगा, जहां एक साथ करीब 200 लोग बैठ सकते हैं. 44 कार पार्किंग की व्यवस्था होगी.
मंदिर है यह सही है. पर बातचीत से सबका समाधान हो जाता है. भवन बनना भी जरूरी है. मंदिर भी रहना चाहिए. मैं दोनों पक्षों से बात कर बीच का रास्ता निकालने का प्रयास करूंगा. ताकि भवन निर्माण का काम आरंभ हो सके.
सीपी सिंह, नगर विकास मंत्री

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें