बरियातू थाने के मुताबिक निशा ने डीएसपी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने हरिहर सिंह रोड स्थित उसके घर में घुस कर उसके साथ मारपीट की. इसके बाद सोने का चेन छीना और जान से मारने की धमकी भी दी. जबकि डीएसपी ने कहा कि 2009 में पद्मश्री मुकुल नायक के बेटे नंदलाल नायक ने फिल्म निर्माण के नाम पर उनसे आठ लाख रुपये उधार लिये थे.
उक्त पैसा उन्होंने दो चेक के माध्यम से दिया था. लेकिन बार-बार पैसा मांगने के बाद भी नंदलाल पैसा नहीं दे रहा. न हीं वह सामने ही आ रहा. वह पैसे को लेकर ही शनिवार को नंदलाल के चुटिया स्थित आवास पर भी गयी थी. लेकिन वह वहां नहीं मिला. इसलिए वह रविवार को मुकुल नायक फाउंडेशन के बरियातू कार्यालय गयी थी. वहां पर नंदलाल तो नहीं मिला. लेकिन निशा भारती ने उनके साथ हाथा पायी की. गले में पहना सोने की चेन तोड़ दी और मारने के लिए चाकू निकाल ली. कुछ लोगों ने बीच बचाव किया.
इस मामले में दोनों पक्षों द्वारा शिकायत किये जाने की पुष्टि बरियातू थाना प्रभारी मधुसूदन प्रसाद सिंह ने की है. उन्होंने कहा कि दोनों पक्षों की शिकायतों के आधार पर मामले की जांच की जायेगी.