Advertisement
फिर सामने आयी राजधानी की लचर यातायात व्यवस्था, ढाई घंटे तक जाम रहा कांटाटोली-स्टेशन रोड
कांटाटोली से रांची रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क रविवार शाम 5:30 बजे से रात 8:00 बजे तक पूरी तरह जाम रही. जाम का आलम यह था कि सड़क पर पैदल चलने तक के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. जाम के कारण कांटाटोली से स्टेशन रोड और मेन रोड जाने में लोगों को […]
कांटाटोली से रांची रेलवे स्टेशन तक जानेवाली सड़क रविवार शाम 5:30 बजे से रात 8:00 बजे तक पूरी तरह जाम रही. जाम का आलम यह था कि सड़क पर पैदल चलने तक के लिए लोगों को जगह नहीं मिल रही थी. जाम के कारण कांटाटोली से स्टेशन रोड और मेन रोड जाने में लोगों को डेढ़ से दो घंटे तक का समय लग गया. सबसे अधिक परेशानी स्टेशन जानेवाले यात्रियों को हुई. कई यात्री बीच सड़क में ही अॉटो व अन्य वाहनों से उतरकर पैदल स्टेशन की अोर चल दिये. इस जाम में कई वीआइपी वाहन और एंबुलेंस भी फंस गये थे.
रांची: राजधानी में रविवार को हाइस्कूल शिक्षक नियुक्ति के लिए परीक्षा थी. परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम 5:15 बजे परीक्षार्थियों भीड़ मुख्य सड़कों पर निकल पड़ी, जिससे सड़कों पर जाम लग गया. ज्यादातर परीक्षार्थी रेलवे स्टेशन और खादगढ़ा बस स्टैंड जा रहे थे. इसलिए सबसे ज्यादा जाम इसी सड़क पर लगा. काफी संख्या में परीक्षार्थियों के आने की सूचना होने के बाद भी शहर में ट्रैफिक पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात नहीं किया गया था, इसलिए जाम बढ़ता गया. जिन जगहों पर जाम लगा था, वहां ट्रैफिक पुलिस के के अधिकारी नदारद थे. पूरी व्यवस्था जवानों के भरोसे ही थी. कडरू ब्रिज से लेकर अोवरब्रिज के नीचे तक वाहनों की कतार लगी हुई थी. वहीं, अोवरब्रिज से लाला लाजपत राय चौक तक वाहन रेंग रहे थे.
दो जगहों पर लगा था सबसे ज्यादा जाम
कांटाटोली-स्टेशन रोड के बीच दो जगहों पर सबसे ज्यादा जाम लगा था. पहला कांटाटोली से बहूबाजार के बीच और उसके बाद बहूबाजार से रेलवे स्टेशन चौक के बीच बसन तालाब के पास. यहां काफी संख्या में वाहन सड़क किनारे पार्क कर दिये जाने के कारण जाम लग गया था. सबसे अहम बात यह रही कि इतना जाम होने के बावजूद इस सड़क पर गिनती के ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात थे. स्थानीय युवकों ने वाहनों को हटाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन सफलता नहीं मिली. कई लोगों ने कहा कि लंबे समय के बाद शाम के वक्त ऐसा जाम लगा था.
सभी सहायक सड़कें भी रहीं जाम
जाम के कारण सहायक सड़कों में भी जाम लग गया था. इससे बहूबाजार से मेन रोड और चर्च रोड से बहूबाजर के अलावा कांटाटोली सहित अन्य जगहों पर जानेवाले लोग परेशान हो गये थे. इधर, कांटाटोली चौक से कोकर अौद्योगिक क्षेत्र तक भी जाम लगा रहा. यहां सबसे पहले कोकर से कांटाटोली चौक जानेवाली सड़क एक तरफ से जाम थी. इस वजह से लोग दूसरी तरफ से वाहन को ले जाने लगे. इस कारण कांटाटोली से कोकर जानेवाली लेन भी जाम हो गयी. स्थिति यह हो गयी कि कई परीक्षार्थी पुल के किनारे लगे गार्डवाॅल पर से चढ़कर रास्ता पार करने लगे. रात आठ बजे के बाद धीरे-धीरे यातायात सामान्य हो सका.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement