Advertisement
2000 करोड़ से पर्यटन स्थलों का होगा विकास
रजरप्पा: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ खर्च कर इटखोरी, लुगू गुरु पहाड़, आंजन धाम, पारसनाथ व देवघर मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित किया […]
रजरप्पा: मुख्यमंत्री रघुवर दास शनिवार को रजरप्पा मंदिर पहुंचे. मां छिन्नमस्तिके देवी की पूजा-अर्चना की. इसके बाद प्रशासनिक भवन में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 2000 करोड़ खर्च कर इटखोरी, लुगू गुरु पहाड़, आंजन धाम, पारसनाथ व देवघर मंदिर सहित अन्य पर्यटन स्थलों को विकसित किया जायेगा. 200 करोड़ से रजरप्पा मंदिर क्षेत्र का विकास किया जायेगा. वैष्णो देवी की तर्ज पर रजरप्पा को अलग पहचान दिलायी जायेगी.
मंदिर के पास कांप्लेक्स व 700 दुकानों का निर्माण कराया जायेगा. रजरप्पा में सुंदरीकरण की योजनाएं पूर्ण होने पर मंदिर का परिदृश्य बदल जायेगा.
2022 तक नये झारखंड का निर्माण : मुख्यमंत्री ने कहा : 2022 तक नये झारखंड का निर्माण करना है, तभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यू इंडिया का सपना साकार होगा. सरकार न्यू झारखंड के निर्माण को लेकर कृषि, उद्योग आदि सेक्टरों के साथ पर्यटन को बढ़ावा दे रही है. उन्होंने कहा : पर्यटकों के आगमन से न सिर्फ राजस्व में वृद्धि होगी, बल्कि क्षेत्र के हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेगा. पर्यटन के दृष्टिकोण से झारखंड शीघ्र ही विश्व के मानचित्र पर नजर आयेगा. पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी ने मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2019 तक इन योजनाओं को धरातल पर पूरा कर लिया जायेगा.
बैठक में थे : पेयजल व स्वच्छता मंत्री चंद्रप्रकाश चौधरी, मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, पर्यटन कला संस्कृति एवं खेलकूद विभाग के सचिव राहुल शर्मा, राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक सुनील कुमार, उपायुक्त राजेश्वरी बी सहित कई अधिकारी मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement