रांची : जिला प्रशासन व कोटपा के सदस्यों ने शनिवार को राजधानी के दो हुक्का बार में छापेमारी की. छापेमारी लालपुर के अमरावती कॉम्प्लेक्स के तीसरे तल्ले पर स्थित पफ व कस्बा हुक्का बार में की गयी. पफ हुक्का बार में 28 से 30 की संख्या में कॉलेज के छात्र-छात्राएं पाये गये. कई छात्र-छात्राएं हुक्का पीते पकड़े गये. पुलिस ने पफ के मैनेजर को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इसके संचालक अंबुज कुमार फरार हो गये. दोनों हुक्का बार को सील कर दिया गया. छापेमारी एसडीओ एके सत्यजीत के नेतृत्व में हुई.
टीम करीब साढ़े छह बजे दोनों हुक्का बार में छापेमारी करने पहुंची. पुलिस को देखते ही बार में अफरा-तफरी मच गयी. जो विद्यार्थी पकड़े गये वो अपना चेहरा छुपा रहे थे. छापेमारी के दौरान कई कपल अंदर प्रवेश कर गये थे. वहीं कई पुलिस को देखते ही फरार हो गये. लालपुर थाना की टीम ने वहां मौजूद सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. विद्यार्थियों को पीआर बांड भरा कर देर रात छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार, जिन लोगों को पीपीआर बांड पर छोड़ गया है, उनके परिजनों को बुला कर मामले की जानकारी दे गयी गयी. पकड़े गये लोगों से 200-200 रुपये जुर्माना भी लिया गया. परिजनों के आने पर कई युवक और युवतियां थाना में परिजनों के सामने अपना चेहरा छुपाने लगे.
देर रात तक हुक्का बार की जांच हुई. छापेमारी के दौरान हुक्का पीने के सामान व विभिन्न फ्लेवर के कई पैकेट तंबाकू जब्त किये गये. हुक्का बार से 50 से 60 की संख्या में सिगरेट के बर्ड भी मिले हैं. सभी सामान को जब्त कर लिया गया है. एसडीओ ने बताया कि छापेमारी से पूर्व वहां पार्टी हो रही थी, लेकिन जैसे ही छापेमारी दल हुक्काबार पहुंचा, वहां पार्टी खत्म हो चुकी थी. वहां कोई नहीं मिला. पुलिस ने इस मामले में शिकायत दर्ज कर ली है.
पूरा कमरा धुएं से भरा था : जांच के दौरान टीम ने देखा कि पूरा कमरा अंधेरा था और धुएं से भरा हुआ था. सांस लेने में भी परेशानी हो रही थी. वैसी स्थिति में कई विद्यार्थी बैठे हुए थे.
ये थे छापेमारी दल में : एडीओ एके सत्यजीत, मजिस्ट्रेट रविशंकर व सागर कुमार, कोटपा के नोडल पदाधिकारी डॉ अमर मिश्रा, पुरंजीत बनर्जी, रिंपल झा, भोला पांडेय, सीड्स के कार्यपालक निदेशक दीपक मिश्रा, एक्साइज की टीम के अलावा लालपुर थाना की टीम व प्रोवेसनर डीएसपी यशोधरा शामिल थे.
क्या-क्या मिला
पफ हुक्का बार : 20 से 25 हुक्का पाइप, 15 से 20 हुक्का स्टैंड, चारकोल व 15 से 20 पैकेट हुक्का फ्लेवर
कस्बा हुक्का बार: हुक्का पाइप, हुक्का स्टैंड व चारकोल
सर, चाउमिन खाने आये
एसडीओ ने जैसे ही विद्यार्थियों को पकड़ा, तो वे कहने लगे कि सर, हमलोग यहां चाउमिन खाने आये हैं. विद्यार्थी बार-बार चाउमिन खाने की बात कहे जा रहे थे. तभी एसडीओ ने कहा कि पूरे कमरे में धुआं भरा हुआ है. यहां चाउमिन कैसे खाओगे?.