19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ज्ञान के क्षेत्र में होगी खूंटी की अपनी पहचान : नीलकंठ मुंडा

रांची/खूंटी : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को खूंटी के इदरी में नॉलेज सिटी परिसर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार के एक हजार दिन के कार्यकाल में राज्य का जितना […]

रांची/खूंटी : राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को खूंटी के इदरी में नॉलेज सिटी परिसर में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया. इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास भी मौजूद थे. इस मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री नीलकंठ सिंह मुंडा ने कहा कि भाजपा सरकार के एक हजार दिन के कार्यकाल में राज्य का जितना विकास हुआ, उतना पहले कभी नहीं हुआ. इस सरकार में खूंटी में सड़कों का जाल बिछाया गया है. केेंद्रीय विद्यालय, मॉडल स्कूल सहित कई बड़े शैक्षणिक संस्थान खुले. उन्होंने कहा कि रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के खुल जाने से देश में खूंटी की पहचान ज्ञान के क्षेत्र में होगी.

इस मौके पर मंत्री श्री मुंडा ने सीएम से खूंटी में इंजीनियरिंग कॉलेज और कौशल विकास विश्वविद्यालय खोलने की मांग की, जिसे सीएम ने मंजूरी दे दी. इस मौके पर डीसी डॉ मनीष रंजन ने राज्यपाल, सीएम सहित अन्य मंत्रियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया. स्वागत भाषण उच्च शिक्षा सचिव अजय कुमार ने दिया. मौके पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, डीजीपी डीके पांडेय, विकास आयुक्त अमित खरे, उद्योग विभाग के सचिव सुनील वर्णवाल, डीसी डॉ मनीष रंजन, एसपी अश्विनी कुमार सिन्हा, एसडीओ प्रणव पाल सहित कई विभागों के वरीय अधिकारी व पूर्व विधायक कोचे मुंडा, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ महतो, जिला बीस सूत्री के उपाध्यक्ष ओपी कश्यप मौजूद थे. रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के शिलान्यास समारोह में जिले के विभिन्न प्रखंडों के ग्रामीणों पहुंचे थे. लोगों में हर्ष देखा गया.
शिक्षा का हो रहा समग्र विकास : डॉ नीरा
शिक्षा मंत्री डॉ नीरा यादव ने कहा कि सरकार राज्य में शिक्षा के समग्र विकास के लिए कृतसंकल्पित है. उन्होंने कहा कि रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के खुलने से क्षेत्र के युवा स्वावलंबी होंगे. राज्य सरकार इंजीनियरिंग, मेडिकल या फिर अन्य कौशल विकास से संबंधित शिक्षण संस्थान को धरातल पर उतारने का काम कर रही है.
सीएम ने की जिला पुलिस की प्रशंसा
इस मौके पर मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जिला पुलिस के अधिकारियों व जवानों की प्रशंसा करते हुए कहा कि खूंटी जिले के विकास में उग्रवाद बाधक था. इसके खात्मे के लिए जिला पुलिस बेहतर काम कर रही है. इस वर्ष के अंत तक उग्रवाद व नक्सलवाद को समाप्त कर दिया जायेगा. लोगों को इससे मुक्ति मिलेगी.
देश का तीसरा रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय : देश में गुजरात व राजस्थान के बाद झारखंड के खूंटी में रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय की स्थापना होगी. इससे यहां के लोगों में हर्ष है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें