रांची :15 नवंबर को झारखंड स्थापना दिवस के दिन राज्य सरकार कई नयी योजनाओं को आरंभ करेगी. साथ ही बड़ी संख्या में लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. झारखंड राज्य के 17 साल पूरे होने के मौके पर राज्य सरकार लोगों को स्वास्थ्य बीमा योजना का सौगात देने जा रही है.
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत राज्य के 57 लाख परिवार यानी लगभग 2.5 करोड़ लोगों को दो लाख रुपये तक के इलाज के लिए बीमा की सुविधा दी जायेगी. यह बीमा मुफ्त होगी. वहीं पहली बार राज्य में 108 एंबुलेंस सेवा आरंभ होगी. इस सेवा के तहत 324 एंबुलेंस की सेवा आरंभ होगी. राज्य में कहीं भी इमरजेंसी की स्थिति में 108 डॉयल करने पर मुफ्त एंबुलेंस की सेवा मिलेगी.
1500 करोड़ की लागत से शुरू होगी जोहार योजना
राज्य सरकार 1500 करोड़ की लागत से जोहार योजना आरंभ करेगी. इसका उद्देश्य ग्रामीणों की आमदनी बढ़ाना है. इससे करीब दो लाख ग्रामीण परिवारों को लाभान्वित होने की उम्मीद है. 3500 किसानों को फायदा होगा. इसका संचालन झारखंड राज्य आजीविका मिशन से होगा. जोहार प्रोजेक्ट से माइक्रो स्तर की सिंचाई परियोजनाओं को बढ़ावा दिया जायेगा. इसका संचालन कम्युनिटी स्तर से होगा. इससे तालाब और कुएं का निर्माण कराया जायेगा. वर्ल्ड बैंक और झारखंड सरकार साथ मिलकर इस स्कीम का संचालन करेंगे. राज्य सरकार मानकी मुंडा व इ विद्यावाहनी योजना के अंतर्गत आने वाले शिक्षकों को टैब वितरित करेगी. लगभग 40 हजार टैब का वितरण किया जायेगा.
नियुक्ति पत्र बंटेंगे
राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय के नवनियुक्त 24 प्राचार्यों, 254 डॉक्टरों व 363 प्लस टू स्कूल के शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. पुलिस महकमे में अनुकंपा पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को भी नियुक्ति पत्र मिलेगा.
राष्ट्रपति होंगे मुख्य अतिथि
स्थापना दिवस समारोह के मुख्य अतिथि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद होंगे. कार्यक्रम का उदघाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू करेंगी. अध्यक्षता मुख्यमंत्री रघुवर दास करेंगे. कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि केंद्रीय राज्यमंत्री सुदर्शन भगत, जयंत सिन्हा व विधानसभा अध्यक्ष डॉ दिनेश उरांव होंगे. अन्य अतिथियों में राज्य सरकार के सभी मंत्री होंगे.
40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था होगी
15 नवंबर को स्थापना दिवस समारोह के दौरान 40 हजार लोगों के बैठने की व्यवस्था की जा रही है. विशेष ताैर पर समारोह के लिए 125 फीट का स्टेज तैयार किया जा रहा है. स्टेज में ज्यादातर वुडेन प्लाई बोर्ड का इस्तेमाल किया जा रहा है. कुछ प्लाई बोर्ड को बदलने का निर्देश दिया गया है.
हैप्पी बर्थ डे लिखा 15 फीट का बैलून लगेगा
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री रघुवर दास 10 फीट का बैलून उड़ायेंगे, जिस पर हैप्पी बर्थ डे लिखा हुआ होगा. वहीं 15 फीट का बैलून कार्यक्रम स्थल पर काफी ऊंचाई में लगाया जायेगा. साथ ही 10 हजार बैलून भी उड़ाया जायेगा. मुख्यमंत्री व बच्चों द्वारा केक काटने के कार्यक्रम के बाद सारे बैलून उड़ाये जायेंगे.
मोरहाबादी मैदान में तीन जर्मन हैंगर लगेंगे
समारोह में आनेवाले लोगों के लिए पूरे मोरहाबादी मैदान में तीन जर्मन हैंगर लगाया जा रहा है. शाम को सांस्कृतिक का आयोजन किया जायेगा. यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में होगा. बॉलीवुड के जाने-माने संगीत निर्देशक सलीम सुलेमान की जोड़ी द्वारा संगीत का जादू बिखेरा जायेगा.
10 हजार बच्चों संग 1000 पौंड का केक काटेंगे सीएम
स्थापना दिवस समारोह के गवाह बच्चे भी होंगे. इस बार केक काटने की तैयारी की जा रही है. 1000 पौंड यानी 500 किग्रा का केक काटा जायेगा. इस केक को 10 हजार बच्चों के साथ सीएम रघुवर दास काटेंगे. केक सुबह आठ बजे काटा जायेगा. यह कार्यक्रम बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. उसी जगह पर केक तैयार कराया जायेगा. फिलहाल उसे कपड़ों से घेर दिया गया है.
केक का टेस्ट वैनिला होगा और इसका रंग सफेद व गुलाबी होगा. यह केक एन बेक्स के संचालक बॉबी की देखरेख में तैयार होगा. उन्होंने बताया कि केक की लागत लगभग तीन लाख होगी. 10 कारीगर इसे तैयार करेंगे. कार्यक्रम में मौजूद बच्चों के बीच केक बांटा जायेगा. इसके लिए 10 हजार प्लेट और 10 हजार चम्मच भी मंगाये जा रहे हैं. शनिवार को गृह सचिव सह कैबिनेट सचिव एकेजी रहाटे, खाद्य आपूर्ति सचिव विनय कुमार चौबे व कृषि सचिव पूजा सिंघल समेत जिला स्तर के कई पदाधिकारियों ने समारोह की तैयारियों का जायजा लिया. वीवीआइपी, वीआइपी व मीडियाकर्मियों के बैठने की जगह कौन सी होगी, इस संबंध में जानकारी ली. श्री रहाटे ने बताया कि इस दिन सुबह से कार्यक्रम शुरू हो जायेंगे. समारोह में लगभग 20 से 30 हजार लाभार्थी मौजूद रहेंगे.