Advertisement
नाबालिग से रेप करने का आरोपी पकड़ा गया, चुटिया थाना में पुलिस से बोली नाबालिग, बिलाल से निकाह करा दीजिये सर, वरना मैं मर जाऊंगी
रांची: चुटिया पुलिस ने डोरंडा की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को आरोपी युवक बिलाल को पकड़ लिया. जब पुलिस उसे लेकर चुटिया थाना पहुंची, तब नाबालिग लड़की थाना परिसर में ही पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहने लगी : सर, मेरा निकाह बिलाल से करा दीजिये, वरना मैं मर […]
रांची: चुटिया पुलिस ने डोरंडा की 17 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोप में शनिवार को आरोपी युवक बिलाल को पकड़ लिया. जब पुलिस उसे लेकर चुटिया थाना पहुंची, तब नाबालिग लड़की थाना परिसर में ही पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते हुए कहने लगी : सर, मेरा निकाह बिलाल से करा दीजिये, वरना मैं मर जाऊंगी. यह देख नाबालिग लड़की के पिता पिता उसे समझाने लगे, तब नाबालिग बिलाल की ओर इशारा करके कहने लगी, तुम्हारे सामने ही मैं आत्महत्या कर लूंगी. इसके बाद वहां उपस्थित लोगों ने नाबालिग को समझा-बुझा कर िकसी तरह शांत कराया. बाद में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा गया.
पुलिस के अनुसार नाबालिग मानसिक रूप से पहले से ही काफी परेशान है. इसलिए वह बार-बार अपना बयान बदल रही है़ वह कई सारी बातें एक साथ बोलती है. उसे रिनपास में एडमिट कराने के लिए भेजा गया था, लेकिन नाबालिग वहां रहना नहीं चाहती. इसलिए उसे परिजनों के साथ वापस घर भेज दिया गया है.
आरोपी युवक ने कहा : नाबालिग के साथ मैंने कुछ भी गलत नहीं किया
आरोपी युवक का कहना है कि वह नाबालिग के कहने पर ही पुरी और रांची के होटल में उसे घुमाने ले गया था. उसने नाबालिग के साथ कुछ भी गलत नहीं किया है. वह उसे क्यों फंसा रही है, इसके बारे में उसे नहीं पता़ उल्लेखनीय है कि नाबालिग पहले आरोपी युवक को साथ लेकर डोरंडा थाना गयी थी. वहां से डोरंडा पुलिस ने चुटिया पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद आरोपी युवक बिलाल को पकड़ कर चुटिया थाना लाया गया.
जिस होटल का नाम लिया, वहां आरोपी के रहने का रिकॉर्ड नहीं
सिटी एसपी अमन कुमार ने बताया कि नाबालिग से चुटिया के जिस होटल में दुष्कर्म होने की बात सामने आयी है, उस होटल में उनके रहने का कोई रिकॉर्ड नहीं है. नाबालिग भी घटना के बारे में स्पष्ट बता नहीं पा रही है. इसलिए आरोपी युवक को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया है. उसे सिर्फ हिरासत में रखा गया है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई होगी.
नाबालिग के बयान पर दर्ज की गयी थी प्राथमिकी, दुष्कर्म का आरोप लगाया था
नाबालिग की शिकायत पर शुक्रवार को बिलाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया था. नौ अक्तूबर को महिला थाना प्रभारी ने उसका बयान लिया था, जिसमें नाबालिग ने बिलाल पर पुरी और रांची के होटल में दुष्कर्म करने की बात कही थी. यह भी आरोप लगाया है कि आरोपी युवक ने मोबाइल से उसका अश्लील वीडियो तैयार किया है. अब इस वीडियो को वह फेसबुक पर डालने की धमकी दे रहा है. नाबालिग का कहना है कि जब उसने शादी के लिए कहा, तो उसे पीटा गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement