21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमजीएम की सफाई व्यवस्था देख केंद्रीय टीम ने जतायी नाराजगी

कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने जमशेदपुर व पाकुड़ दौरा के बाद विभाग के साथ की बैठक रांची : राज्य आरसीएच नामकुम सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में 11वां कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक हुई. मिशन की टीम पांच से 10 नवंबर तक पाकुड़ एवं पूर्वी सिंहभूम का […]

कॉमन रिव्यू मिशन की टीम ने जमशेदपुर व पाकुड़ दौरा के बाद विभाग के साथ की बैठक
रांची : राज्य आरसीएच नामकुम सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी की अध्यक्षता में 11वां कॉमन रिव्यू मिशन की बैठक हुई. मिशन की टीम पांच से 10 नवंबर तक पाकुड़ एवं पूर्वी सिंहभूम का भ्रमण कर लौटी थी.
मिशन का नेतृत्व कर रहे डिप्टी कमिश्नर मातृत्व स्वास्थ्य डॉ दिनेश बासवाल ने बताया कि दोनों जिलों में ओपीडी सेवाएं, मुफ्त रक्त सेवाएं, जिला अस्पताल में मरीजों की दी जाने वाली सेवाएं बेहतर हैं. जमशेदपुर में अरबन अस्पताल में काम ठीक हो रहा है. पीएलए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि यह काम लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता ला रही है.
जमशेदपुर जिला द्वारा टीकाकरण गाड़ी चलाये जाने की सराहना की गयी. यह गाड़ी शहरी झुगी बस्ती में शाम पांच बजे से रात 9 बजे तक चलती है. जिसमें एएनएम द्वारा इन बस्ती में बच्चों का टीकाकरण किया जाता है. इस कार्यक्रम का स्थानीय लोगों को लाभ मिल रहा है.
एंबुलेंस सेवा बढ़ाने पर जोर दिया
डॉ बासवाल ने बताया कि दोनों जिलों में कई क्षेत्रों में सुधार की जरूरत है. बायो मेडिकल वेस्ट मैनेजमेंट सिस्टम में सुधार की आवश्यकता बतायी. साथ ही एंबुलेंस सेवा को बढ़ाने की बात कही गयी. पाकुड़ जिला में सहिया को समय पर भुगतान करने को कहा. राज्य के कुल बजट खर्च को बढ़ाने का सुझाव दिया गया.
खासकर, जमशेदपुर स्थित एमजीएम मेडिकल कॉलेज में साफ सफाई को लेकर टीम ने नाराजगी जतायी. काम की धीमी प्रगति पर प्लान बना कर कार्य करने को कहा. उन्होंने हेल्थ सब सेंटर एवं पीएचसी में साफ–सफाई की कमी दूर करने के लिए हाउस कीपिंग स्टाफ को बहाल करने का सुझाव दिया.
कॉमन रिव्यू मिशन में शामिल थे 18 सदस्य
एनएचएम के अभियान निदेशक कृपानंद झा ने कहा कि जो भी बातें टीम ने कही हैं, उस पर ससमय काम किया जायेगा. इससे पहले मिशन द्वारा जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहे कार्यों का मूल्यांकन किया गया.
मिशन के आठ सदस्यों ने पाकुड़ और 10 सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम का भ्रमण किया. इनमें डॉ दिनेश बासवाल, डॉ जी बलिया, संजय कुमार, सीमा जायशी, बिनोद कुमार, डॉ परमिंदर गौतम, डॉ नभोजित रॉय, विजय पॉल राज, सुरेश मोहम्मद, डॉ तरुण सिंह सोढ़ा, दमन आहूजा, श्रुतिधारा, संजय कुमार गुप्ता, अमित मित्तल , विशाल कटारिया, डॉ नेहा नाईक, डॉ संजय अरोड़ा व डॉ राजकुमार शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें