Advertisement
झारखंड : मौसम की मार, पटना जानेवाले दो विमान रांची डाइवर्ट, यात्रियों ने किया हंगामा
पटना जानेवाले दो विमान रांची डाइवर्ट, यात्रियों ने किया हंगामा मौसम की मार. पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से हुई परेशानी रांची :दिल्ली से पटना जानेवाले इंडिगाे एयरलाइंस के दो विमानों को शुक्रवार को डायवर्ट कर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान संख्या 6ई581 (दिल्ली-पटना) शाम 5.00 बजे रांची पहुंचा. […]
पटना जानेवाले दो विमान रांची डाइवर्ट, यात्रियों ने किया हंगामा
मौसम की मार. पटना एयरपोर्ट पर घने कोहरे की वजह से हुई परेशानी
रांची :दिल्ली से पटना जानेवाले इंडिगाे एयरलाइंस के दो विमानों को शुक्रवार को डायवर्ट कर रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर उतारा गया. विमान संख्या 6ई581 (दिल्ली-पटना) शाम 5.00 बजे रांची पहुंचा. यात्री रात 8.30 बजे तक विमान में ही बैठे थे. यात्रियों को विमान से उतरने नहीं दिया गया. इसको लेकर यात्रियों ने विमान में जमकर हंगामा किया.
यात्रियों व एयरलाइंस कर्मियों के बीच तू-तू, मैं-मैं भी हुई. यात्रियों ने एयरलाइंस के कर्मियों से विमान के रवाना होने की जानकारी मांग रहे थे. साथ ही वे चाय-नाश्ता, पानी व अन्य सुविधाओं की मांग कर रहे थे. यात्रियों का आरोप था कि एयरलाइंस द्वारा उन्हें सही सूचना नहीं दी जा रही है. हर आधे घंटे पर यह कहा जाता है कि पटना में घना कोहरा छाया हुआ है. पटना से सूचना मिलने के बाद ही विमान उड़ान भरेगा. विमान में छोटे-छोटे बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएं हैं, उन्हें टर्मिनल बिल्डिंग में जाने नहीं दिया जा रहा है.
विमान यात्री कैदी बन कर रह गये हैं. वहीं, एयरलाइंस के अधिकारी का कहना था कि पटना में कुहासा होने के कारण विमान टेकऑफ नहीं कर रहा है. पटना एटीसी से सूचना मिलते ही विमान को पटना रवाना किया जायेगा. विमान में 152 यात्री सवार थे. विमान राज 9:15 बजे रांची से पटना के लिए उड़ा.
कोलकाता-पटना विमान भी किया गया डायवर्ट
वहीं, विमान संख्या 6ई339 (कोलकाता-पटना) शाम 5.33 बजे रांची पहुंचा. विमान में 125 यात्री सवार थे. इस फ्लाइट के यात्री भी विमान में ही बैठे रहे और हंगामा किया. यह विमान 9:20 बजे रांची से पटना के लिए उड़ा.
152 यात्री सवार थे एक विमान में, दूसरे में 125, रात सवा नौ बजे के बाद पटना के लिए उड़े दोनों विमान
04:00 घंटे तक विमान में ही रहे कैद यात्री, उन्हें विमान से नीचे नहीं उतरने दे रहे थे कर्मचारी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement