Advertisement
जहरीली शराब और राजेश तिर्की हत्याकांड में आइजी ने दिया टास्क
रांची : जहरीली शराब कांड और तुपुदाना निवासी बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड मामले की रांची रेंज के आइजी नवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की. उन्होंने दोनों ही मामलों में कई बिंदुओं पर शीघ्र अनुसंधान पूरी करने का निर्देश अफसरों को दिया. उन्होंने कहा कि एक तय समय […]
रांची : जहरीली शराब कांड और तुपुदाना निवासी बिल्डर सह जमीन कारोबारी राजेश तिर्की हत्याकांड मामले की रांची रेंज के आइजी नवीन कुमार सिंह ने शुक्रवार को पुलिस मुख्यालय में समीक्षा की. उन्होंने दोनों ही मामलों में कई बिंदुओं पर शीघ्र अनुसंधान पूरी करने का निर्देश अफसरों को दिया.
उन्होंने कहा कि एक तय समय सीमा के तहत मामले कीजांच पूरी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाये. यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी निर्दोष को कहीं से परेशानी ना हो. इस दौरान रांची के एसएसपी कुलदीप द्विवेदी, सिटी एसपी अमन कुमार, डीएसपी हटिया विकास पांडेय, सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि जहरीली शराब कांड में 17 लोगों के मौत का अंदेशा जताया गया था. इसमें जैप के कर्मी भी शामिल थे. इस मामले में दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल के आयुक्त के नेतृत्व में गठित कमेटी ने भी गृह विभाग को रिपोर्ट सौंपी थी.
इसमें डोरंडा और नामकुम थाने के साथ ही जैप के कर्मचारियों की संलिप्ता की बात भी कही गयी थी. वहीं इस तरह के मामले फिर से ना हो, इसके लिए सुझाव भी दिये गये थे. जबकि राजेश तिर्की की हत्या तुपुदाना में अपराधियों ने गोली मारकर कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement